‘विश्व तेली दिवस’के उपलक्ष्य में सोलापुऱ में व्याख्यान !
सोलापुर (महाराष्ट्र) – ‘विश्व तेली दिन’के उपलक्ष्य में सोलापुऱ में तेली समाज की ओर से ‘भारत में हलाल प्रमाणपत्र द्वारा समांतर अर्थव्यवस्था का भीषण संकट !’ इस विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ था । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे ने उपस्थितों का मार्गदर्शन करते हुए कहा, ‘‘अनेकों को लगता है कि ‘हलाल’ शब्द मांस तक ही मर्यादित है । वर्तमान में वास्तविकता यह है कि मांस तक मर्यादित मूल ‘हलाल’की इस्लामी संकल्पना आज ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ निर्माण करने के लिए अनाज, शाकाहारी पदार्थ, औषधियां, अस्पताल, इमारतें, उपाहारगृह, पर्यटन, जालस्थल आदि प्रत्येक क्षेत्र में लागू की जा रही है । इस अर्थव्यवस्था से मिले हुए धन का उपयोग जिहादी आतंकवादियों को कानूनी सहायता के लिए उपलब्ध करवाने के लिए किया जा रहा है । इसलिए भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से यह ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ एक भीषण संकट बन गई है ।
इस अवसर पर सोलापुर तेली समाज के अध्यक्ष श्री. परशुराम माढेकर, उपाध्यक्ष श्री. बाबुलाल परदेशी, कोषाध्यक्ष श्री. संतोष परदेशी, सर्वश्री चंद्रकांत माढेकर, बालकिसन मोकर, आनंद परदेशी, राजेश परदेशी, गोपाल परदेशी, प्रतीक्षित परदेशी, शीतल परदेशी, अभिजीत परदेशी, श्रीकृष्ण परदेशी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनोद रसाळ, श्री. मंगेश बारस्कर आदि उपस्थित थे ।