Menu Close

सनातन धर्मविरोधी वक्तव्यों का प्रतिवाद करना आवश्यक – सुनील घनवट, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘सनातन धर्मरक्षण’ अभियान

बाएं से कु. प्रतीक्षा कोरगावकर, अधिवक्ता अभिषेक भगत, श्री. सुनील घनवट , श्री. योगेश सोनवणे, श्री. सुनील डहाळे

अहिल्यानगर (महाराष्ट्र) – तमिलनाडु के द्रवीड मुन्‍नेत्र कळघम पक्ष के नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्मविषयी द्वेषमूलक विधान किए । उनके वक्तव्य हिन्दू धर्मियों की धार्मिक भावना आहत करनेवाले और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ‘हेट स्पीच’ थी । तब भी महाराष्ट के पत्रकार निखिल वागळे ने फेसबुक पर उदयनिधि स्टालिन के मत से सहमत होने की पोस्ट भेजी । यह एकप्रकार से सनातन धर्म का अनादर है । धर्म नष्ट करने की भाषा करनेवालों के मन में धार्मिक समूह का वंशविच्छेद ही ध्येय है । इसके लिए महाराष्ट्र के सनातन धर्मीय हिन्दू समाज को सजग होने की और लोकतंत्र मार्ग से ऐसे सनातन धर्मविरोधी वक्तव्यों का प्रतिवाद करने की आवश्यकता है, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने किया। वे हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शहर के यश पैलेस में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे।

इस परिषद को जगदंबा मंदिर प्रमुख अधिवक्ता अभिषेक भगत, विघ्नहर्ता प्रतिष्‍ठान के श्री. योगेश सोनवणे, सुनिल डहाळे, हिन्दू जनजागृति समिति के नगरजिला समन्वयक कु. प्रतीक्षा कोरगावकर ने संबोधित किया ।

जिले में ३ तालुकाओं में परिवाद प्रविष्ट करेंगे ! – कु. प्रतीक्षा कोरगांवकर, हिन्दू जनजागृति समिति

सनातन धर्म नष्ट करने की भाषा करनेवालों के विरोध में समविचारी संगठन की ओर से जागृति पर ‘सनातन धर्मरक्षण’ अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत जागृति के साथ ही धर्मविरोधी शक्तियों का लोकतंत्र के मार्ग से विरोध भी किया जानेवाला है ।

नगर जिले में नगर शहर के साथ ही नेवासा और श्रीरामपुर तालुकाओं में सनातन धर्म के विरोध में आक्षेपार्ह वक्तव्य करनेवालों के विरोध में परिवाद प्रविष्ट किया जाएगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *