कर्नाटक के विजयनगर जिले में पुलिस ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में वॉट्सऐप स्टेटस लगाने पर आलम पाशा नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि विजयनगर के होसपेट में कुछ लोग इजरायल-हमास जंग के दौरान फिलिस्तीन को खुला समर्थन कर रहे हैं। साथ ही ये लोग देश विरोधी वीडियोज भी फैला रहे थे।
होसपेट में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर, पुलिस ने ऐसे वीडियो के प्रचार से रोकने के लिए आलम पाशा को हिरासत में लिया। पाशा के खिलाफ देशद्रोही बातें फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उसे कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
स्रोत : भास्कर