लद्दाख – लद्दाख कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष असगर अली करबलाई ने इसराइल पर आक्रमण करने वाले जिहादी आतंकवादी संगठन हमास का समर्थन किया है । ‘कारगिल की जनता हमास के समर्थन में खडी है । हमें गर्व है कि, हम हमास के सैनिकों के साथ खडे हैं’, ऐसा विधान उन्होंने किया । १३ अक्टूबर के दिन हमास के समर्थन में रैली निकाली गई थी , तब वे बोल रहे थे । इस समय रैली में सहभागी मुसलमानों के हाथ में ईरान के सर्वोच्च नेता मोहम्मद अली खुमनेई के छायाचित्र थे । (ईरान के नेता का और कांग्रेस का क्या संबंध है ? कांग्रेस इस विषय में बताएगी क्या ? ऐसी मानसिकता वाले कांग्रेसी लोगों का भारत से कभी प्रेम होगा क्या ? – संपादक) इसके पहले ही कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने फिलिस्तीन को समर्थन करने वाला प्रस्ताव पारित किया है ।
‘Hamas Mujahideen from Gaza have started to take back their land from America’s pet Israel, killed and kidnapped Israeli soldiers. They have shown Israel ke wajood ki koi haisiyat nahi hai’: Congress Working President, Ladakh pic.twitter.com/9oBM9Dr4Yg
— TIMES NOW (@TimesNow) October 13, 2023
Asgar Ali Karbalai, the President of Ladakh Congress, justified the killings of innocent Israelis by Hamas and expressed unwavering support for them.
He was one of the first to move to the Supreme Court to appeal for the abrogation of Article 370.
It seems, only those… pic.twitter.com/7j6TZCa5i0
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) October 14, 2023
असगर अली करबलाई ने आगे कहा कि फिलिस्तीन पर बम फेंकने से हमास और उसके सैनिकों को झुकना पडेगा, ऐसा इसराइल को लगता है; लेकिन यह गलत है । इस आक्रमण में मारे गए सैनिकों के माता-पिता, भाई आदि खडे होंगे और इसराइल को समाप्त करने का संदेश देंगे ।
स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात