Menu Close

उडुपी के `स्पंदन टीवी’ प्रणालपर द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनकी जानकारीका प्रस्तुतीकरण

ज्येष्ठ कृष्ण १३, कलियुग वर्ष ५११५

बाइं ओरसे श्रीमती अश्विनी प्रभु, श्री. हर्षवर्धन शेट्टी, श्री. मोहन गौडा एवं सूत्रसंचालक श्री. श्रीकांत (छायाचित्रमें)बाइं ओरसे श्रीमती अश्विनी प्रभु, श्री. हर्षवर्धन शेट्टी, श्री. मोहन गौडा एवं सूत्रसंचालक श्री. श्रीकांत (छायाचित्रमें)

उडुपी – रामनाथी, गोवामें ६ जून से १० जूनकी कालावधिमें होनेवाले द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनके संदर्भमें उडुपीके `स्पंदन टीवी’ प्रणालपर प्रश्नोत्तरका कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रमका सीधा प्रक्षेपण किया गया था । इस कार्यक्रममें हिंदू जनजागृति समितिके कर्नाटक राज्यके प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा, समितिके श्री. हर्षवर्धन शेट्टी एवं सनातन संस्थाकी श्रीमती अश्विनी प्रभुने सहभाग लिया । उन्होंने इस विषयमें प्रेक्षकोंद्वारा पूछे गए प्रश्नोंके उत्तर दिए ।

हिंदू धर्मांधोंके हाथों मरनेयोग्य ही हैं !

१. दीपक नामक प्रेक्षकने दूरभाषपर संपर्क कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, `हमारा राष्ट्र निरपेक्ष है । अधिवेशनद्वारा कुछ नागरिक `हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना कर रहे हैं ।’ ( ऐसे निरपेक्ष राष्ट्रके कारण हुई देशकी दुरावस्था परिवर्तित करनेके लिए `हिंदू राष्ट्र’ चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) ऐसे लाखों अधिवेशन हुए, तब भी अपना निरपेक्ष राष्ट्र परिवर्तित नहीं होगा । ( ऐसा कहनेवाले हिंदू ही हिंदू धर्म एवं देशके सच्चे शत्रु हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) सनातन प्रभातमें एक वर्ष पूर्व `क्या गांधी वास्तवमें अपने राष्ट्रपिता हैं ?’ ऐसे आशयका लेख प्रकाशित किया गया था । ( सनातन प्रभातने एक वर्ष पूर्व जो छापा था, वही केंद्र सरकारने सूचनाके अधिकारसे जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि सरकारद्वारा गांधीको `राष्ट्रपिता’ कहनेका कोई आदेश  नहीं निकाला गया था । क्या दीपकजीको यह बात  ज्ञात है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) गांधीपर आलोचना करनेवाले इस देशमें नहीं रह सकते । ( सनातन प्रभात गांधीपर आलोचना नहीं करती, अपितु उनकेद्वारा हुई चूकें एवं चूकोंके कारण हुई देशकी हानि प्रकाशित करती है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) ऐसे नागरिक हिंदुओंको एकत्रित कर रहे हैं । ( जो देश एवं धर्मपर प्रेम करतें हैं तथा उसके लिए तडपसे कार्य करते हैं, वे ही हिंदुओंको एकत्रित कर सकते हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

२. इस कार्यक्रममें प्रवीण नामक प्रेक्षकने दूरभाषसे प्रतिक्रिया देते हुए कहा, `हिंदू अधिवेशनके विषयमें कुछ बोलना नहीं चाहता । ( कोई भी मुसलमान एवं ईसाई कभी अपने धर्मके कार्यक्रमके विषयमें ऐसा नहीं कहेंगे; परंतु हिंदू ऐसा कहते हैं, यह दुर्भाग्य है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) हम सब भारतीय हैं । हम सब एक ही हैं । यदि हम सभीने भारतीय संस्कृतिका अनुकरण किया, तो सभी नागरिक एकत्रित रह सकते हैं ।’ ( ऐसा केवल हिंदू ही बोलते हैं एवं धर्मांध मुसलमानोंद्वारा एक तो मारे जाते हैं अथवा ईसाईद्वारा धर्मपरिवर्तित किए जाते हैं । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

हिंदू एवं हिंदू धर्मका विचार करनेवाले ऐसे धर्माभिमानी हिंदू सर्वत्र हों !

श्री. रवि कुमारने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा देश `हिंदू राष्ट्र’ ही है । पोपद्वारा बताए मार्गपर ईसाई चलते हैं तथा मौलवीद्वारा बताए गए मार्गपर मुसलमान आचरण करते हैं; परंतु हिंदुओंमें एक धर्माचार्य नहीं है । हिंदुओंको उचित मार्गदर्शन एवं धर्मशिक्षा देने हेतु सप्ताहमें एक दिन एकत्रित कर धर्मशिक्षा देनी चाहिए । यदि ऐसा किया गया, तो हिंदुओंमें धर्मप्रेम जागृत होगा एवं कोई भी हिंदुओंके विरोधर्में  बोलनेका साहस नहीं दिखाएगा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *