बिंदी की जगह दिखाई बैन का चिन्हवाली बिंदी
प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने अपने एड अभियान में एक महिला को ‘विजिल आंटी’ बताया है। महिला के माथे पर बिंदी की जगह बैन का चिन्ह जैसी बिंदी लगाई गई है। इसके कारण धर्मप्रेमी हिन्दू एचडीएफसी बैंक का काफी विरोध कर रहे है।
एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में एक एड अभियान को लॉन्च किया है। एचडीएफसी का ये अभियान आर्थिक धोखाधडी से ग्राहकों को बचाने के लिए शुरू किया गया है। इस अभियान को शुरू करने के साथ ही बैंक ग्राहकों के निशाने पर आ गया है। भला करने की जगह बैंक के अभियान ने ग्राहकों को नाराज कर दिया है। बैंक के इस अभियान की जमकर आलोचना की जा रही है।
बता दें कि प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने अपने एड अभियान में एक महिला को ‘विजिल आंटी’ बताया है। महिला के माथे पर बिंदी की जगह बैन का चिन्ह जैसी बिंदी लगाई गई है। बिंदी लगाना हिन्दू धर्म परंपरा का एक अंग है। बिंदी की जगह बैन का चिन्ह लगाना यह क्षोभजनक है । साथ ही स्री को भी एक देवी माना जाता है। उसे इस प्रकार दिखाकर खिलवाड करना यह घोर अनादर है। सोशल मीडिया पर इस अभियान को नापसंद किया जा रहा है।
Hello @HDFC_Bank @HDFCBank_Cares, the bindi has a sacred significance for Hindus. Your depiction of a woman sporting a bindi designed as the universal prohibition sign i.e. 'no' symbol, is deeply offensive and utterly distasteful.
For an 'Indian' bank to do this when Hindus are… pic.twitter.com/YyL3rUnDpU
— HinduPost (@hindupost) October 16, 2023
Time to totally boycott @HDFC_Bank because they haven't apologize after that much backlash because they hate hindus soo much. This company is owned by a Gujrati Jain. Even if they apologize we should boycott them and never use any service of HDFC. #AntiHinduHDFC #BoycottHDFC pic.twitter.com/dniPyVUm0C
— Ujjawal Rai (@Ujjawalrai0408) October 17, 2023
कई ग्राहकों ने इस ऐड अभियान को “हिंदू विरोधी” कहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #antihinduhdfc भी ट्रेंड करने लगा है। हिंदू महिलाओं की बिंदी का मजाक उड़ाने के लिए बैंक की क्लास लगाई जा रही है।
स्रोत : प्रभा साक्षी