कर्नाटक के शिवमोग्गा शहर में ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक के जिले में प्रवेश पर 17 अक्टूबर से 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। प्रखर हिंदुत्व समर्थक मुथालिक को मंगलवार रात शिवमोग्गा जाते समय अधिकारियों ने नोटिस दिया था।
Sri Ram Sena founder Muthalik's entry into Karnataka dist which witnessed communal strife prohibited https://t.co/rDgvhQN0H4@Pramod_Muthalik #SriRamSena @siddaramaiah @DKShivakumar #NathuramGodse #MahatmaGandhi @narendramodi @AmitShah @INCIndia pic.twitter.com/4Yqk5XxYEB
— Absolute India News (@AbsoluteIndNews) October 18, 2023
प्रमोदजी ने मंगलुरु से यात्रा की शुरुआत की थी और शिवमोग्गा के रागीगुड्डा क्षेत्र का दौरा करने की योजना बनाई थी, जहां जिहादियों ने हिन्दुओं के घरों में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था और उन पर हमला किया था। मुथालिकजी ने बुधवार को दावा करते हुए कहा कि उन्हें मस्थिकत्ते के पास शिवमोग्गा के रास्ते में रोका गया और हिरासत में ले लिया गया। उन्हें दावणगेरे जिले में ले जाया गया और वहां छोड दिया गया।
प्रमोद मुथालिक ने कहा, “मैं अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगा। मेरा उद्देश्य शिवमोग्गा शहर के रागीगुड्डा इलाके में हमला करने वाले हिंदुओं को सांत्वना देना था। लेकिन, पुलिस ने मुझे रोक दिया। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया हिंदू विरोधी हैं। ये घटनाक्रम उनके निर्देशों के अनुसार हो रहा है।”
स्रोत : नवजीवन इंडिया