इजराइली सैनिकों को मुफ्त में खाना खिलाने के बाद मैकडोनल्ड का लगातार विरोध हो रहा है। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक मुंबई में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट के बाहर इजराइली झंडे का अपमान करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वे जानबूझकर ऐसा करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लडके मुम्बई की सड़कों पर इजराइली झंडे चिपकाकर उसपर चल रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना मुंबई के भिंडी बाजार इलाक़े की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद JJ मार्ग पुलिस ने IPC की धारा 153(A) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Breaking News: Mumbai Police apprehend four individuals for defacing the Israeli flag at a McDonald's in Bhendi Bazaar. Tensions rise as the fast-food giant's recent food donation to IDF soldiers sparks controversy.
#ısrael #PalestineGenocide pic.twitter.com/O8W7pB0AvV— NewsNowNation (@NewsNowNation) October 19, 2023
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने इजरायल के राष्ट्रीय ध्वज को विकृत किया था। वीडियो में कुछ लोगों का ग्रुप इजराइली झंडे को अपमानित करते हुए दिखाई दे रहा था। घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जे जे मार्ग पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधिति धाराओं के तहत FIR भी दर्ज की है।