Menu Close

मुंबई में हमास समर्थक छात्रों ने सडकों पर इजराइली झंडे चिपकाकर पैरों तले रौंदा, 4 गिरफ्तार

इजराइली सैनिकों को मुफ्त में खाना खिलाने के बाद मैकडोनल्ड का लगातार विरोध हो रहा है। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक मुंबई में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट के बाहर इजराइली झंडे का अपमान करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वे जानबूझकर ऐसा करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लडके मुम्बई की सड़कों पर इजराइली झंडे चिपकाकर उसपर चल रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना मुंबई के भिंडी बाजार इलाक़े की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद JJ मार्ग पुलिस ने IPC की धारा 153(A) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने इजरायल के राष्ट्रीय ध्वज को विकृत किया था। वीडियो में कुछ लोगों का ग्रुप इजराइली झंडे को अपमानित करते हुए दिखाई दे रहा था। घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जे जे मार्ग पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधिति धाराओं के तहत FIR भी दर्ज की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *