हमास के हमले के बाद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच जारी इस खुनी जंग में इजराइल के लोगों की भी जान गई है। लेकिन जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन में खासकर गाजा पट्टी में तबाही हुई है। दोनों देशों के बीच जारी खुनी जंग में इजराइली सेना एक एक करके हमास की कमर तोड़ रही है।
अब इजरायली अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने हमास और इस्लामिक जिहाद के सदस्यों को मार गिराया है। जो वेस्ट बैंक के जेनिन में एक मस्जिद के पास एक सुरंग में थे, और एक हमले की योजना बना रहे थे। हमास-इस्लामिक जिहाद के सदस्यों को मार को मर गिराने के बाद इजराइल की सेना ने उनके ठिकानों के तस्वीर जारी किये हैं।
The IDF & ISA just conducted an aerial strike on a Hamas and Islamic Jihad terrorist compound in the Al-Ansar Mosque in Jenin.
Recent IDF intel revealed that the Mosque was used as a command center to plan and execute terrorist attacks against civilians. pic.twitter.com/gQfyv6wUAV
— Israel Defense Forces (@IDF) October 22, 2023
BREAKING: Israeli authorities say they targeted and killed members of Hamas and Islamic Jihad who were in a tunnel near a mosque in Jenin, the West Bank, and were planning to carry out an 'imminent attack'.
— The Spectator Index (@spectatorindex) October 22, 2023
अधिकारियों ने कहा है कि ‘जल्द ही जमीनी शुरू’ होगा। आईडीएफ की तरफ से बताया गया है कि सेना ऑपरेशनल योजनाओं के तहत ही ट्रेनिंग हासिल कर रही है। इजरायली सेना ने बताया कि वह नियोजित जमीनी हमले से पहले हमास-नियंत्रित गाजा पर हमले तेज करने वाली है।टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार आईडीएफ ने बड़े जमीनी हमले से पहले गाजा सीमा पर हजारों सैनिकों की तैनाती है।
स्रोत : लेटेस्ट एलवाइ