प्रयागराज : पूरे देश में इन दिनों जैसे देवी देवाताओं को लेकर विवादित टिप्पणी करने का जैसे ट्रेंड चल गया है। आए दिन कोई न कोई देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करते ही रहता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है, जहां इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने भगवान राम और श्रीकृष्ण को लेकर विवादित बयान दिया है। वहीं, उनके इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
यादवों ने हमारी बहन-बेटियों के साथ रेप किया, और उल्टे हमसे ही माफी मंगवाते थे। इस समाज से मुझे बहुत नफरत है।'' हमारा घर यादव बहुल एरिया में है: प्रोफ़ेसर विक्रम हरिजन का यादव समाज पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी
विक्रम ने हाल ही में भगवान राम और श्री कृष्ण पर भी अभद्र टिप्पणी की है.… pic.twitter.com/TpMpahyTTP
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) October 23, 2023
मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं हिंदू जागरण मंच ने संयुक्त तत्वाधान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। आरोप है कि डॉ. विक्रम ने भगवान राम और कृष्ण के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करके लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाई है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
नेताओं ने कहा कि इस तरह के व्यक्ति का विश्वविद्यालय में होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी इस टिप्पणी से समाज में अराजकता फैल सकती है और आपसी सौहार्द्र बिगड़ सकता है। इससे इविवि की छवि भी समाज में धूमिल हो रही है।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक आचार्य राजेश त्रिपाठी ने कहा कि,” इविवि जैसे शैक्षिक संस्थान के शिक्षक द्वारा इस तरह की टिपण्णी करने से लोग काफी आहत हैं। हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक शुभम ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें स्वतंत्र होकर बोलने की छूट दी है, इसी का फायदा उठा विक्रम जैसे लोग समाज में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्हें यह नहीं पता कि कोई भी ऐसी टिप्पणी, जिससे देश की सुरक्षा तथा सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती है उसकी अनुमति संविधान नहीं देता है।
स्रोत : आइबीसी 24