हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठों के संगठित विरोध का परिणाम !
वोल्क्सवैगन यह मूल जर्मनी की प्रसिद्ध कंपनी है। इसका विस्तार अभी संपूर्ण विश्व में हुआ है। भारत में दशहरे के अवसर पर वोल्क्सवैगन ने एक विज्ञापन जारी किया था । जिसमें प्रभु श्रीराम एवं रावण को दिखाया गया था। विज्ञापन में प्रभु श्रीराम को वोल्क्सवैगन कार चलाते हुए दिखाया था । कार चलाते समय रास्ते में उन्हें रावण दिखते है, जिसके बाद प्रभु श्रीराम रावण को कार में बैठने के लिए बताते है। फिर रावण कार में आराम से बैठते है और इस दृश्य से ‘अपने अंदर की अच्छाई से बुराई को दूर भगाओ’ इस प्रकार का संदेश दिया गया था।
इसप्रकार आर्थिक लाभ के लिए प्रभु श्रीराम का मानवीकरण कर वोल्क्सवैगन ने करोडों हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को आहत किया था ।
Success of Hindu unity on #VijayaDashami ! ✊@volkswagenindia has removed the controversial #Dussehra ad from all their social media platforms.
We appreciate their prompt action and responsible decision.जय श्री राम 🚩 https://t.co/sWqdAStAvc pic.twitter.com/JuYiSgmeJb
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) October 25, 2023
हिन्दू जनजागृति समिति ने इस विज्ञापन का तुरंत ट्विटर पर विरोध कर आस्थापन से यह विज्ञापन हटाने की मांग की गई । इसके बाद जागृत धर्मप्रेमियों ने भी इसकाे संगठित विरोध दर्शाया, जिसके चलते वोल्क्सवैगन को अपने सभीं सोशल प्लैटफॉर्म्स से यह विज्ञापन हटाने को बाध्य किया। संगठित हिन्दू ही धर्म की खरी शक्ति है, यह पुन: इससे सिद्ध हुआ ।