राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और परिक्षण परिषद यानी NCERT की किताबों में अब INDIA नाम की जगह भारत लिखा जाएगा। एनसीईआरटी पैनल ने सभी एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में INDIA का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है। इस बदवाल के बाद अब छात्रों की किताबों में इंडिया की जगह भारत शब्द पढ़ाया जाएगा।
NCERT panel’s proposal to universally replace “India” with “Bharat” in all NCERT books garners unanimous approval from its members
'This is nothing but empty rhetoric,' says DMK's Saravanan Annadurai (@saravofcl) @GrihaAtul #NCERT #Bharat @Elizasherine @_pallavighosh pic.twitter.com/fGLDeNNMMS
— News18 (@CNNnews18) October 25, 2023
अगले सेट में बदलेगा नाम
पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने बताया कि एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा। कुछ महीने पहले यह प्रस्ताव दिया गया था जोकि अब स्वीकार कर लिया गया है। समिति ने पाठ्यपुस्तकों में “हिंदू विक्ट्रीज” को उजागर करने की भी सिफारिश की है। इसने पाठ्यपुस्तकों में ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘शास्त्रीय इतिहास’ को शामिल करने की भी सिफारिश की है।
स्रोत : पंजाब केसरी