कतरास (झारखंड) में ‘आदर्श अभिभावक कैसे बनें ?’, इस हिन्दी भाषा के ग्रंथ का लोकार्पण
कतरास (झारखंड) – अभिभावक होने हेतु विशेष कुछ करने की आवश्यकता नहीं; परंतु अच्छा अभिभावक कैसे बनना है ? यह सीखना महत्त्वपूर्ण है । यह एक कला है । आपके मार्गदर्शन में आपकी संतान एक आदर्श नागरिक बन कर, देश को शांति एवं समृद्धि की दिशा में लेकर जा सकती है । ‘आदर्श अभिभावक कैसे बने ?’, यह ग्रंथ अभिभावकों को आधुनिक जगत में बच्चों के पालन-पोषण के आवाहनों का सामना करने के लिए और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सहायक होगा, ऐसा मार्गदर्शन हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कतरास के सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह में ‘आदर्श अभिभावक कैसे बनें?’, इस विषय पर हाल ही में मार्गदर्शन आयोजित किया गया था । इस अवसर पर सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ के शुभहस्तों सनातन का ‘आदर्श अभिभावक कैसे बने ?’, इस हिन्दी भाषा के ग्रंथ का लोकार्पण किया गया । इस प्रसंग में कतरास के प्रसिद्ध उद्योजक, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष एवं सनातन संस्था के पू. प्रदीप खेमका की वंदनीय उपस्थिति थी । इस अवसर पर सद़्गुरु नीलेश सिंगबाळ ने आहार, लस (वक्सीनेशन), खिलौने, पुस्तक, खेले, दूरदर्शन पर कार्यक्रमों का चयन कैसे करें ? बच्चों को अनुशासित कैसे करें इत्यादि के विषय में मार्गदर्शन किया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव श्री. विक्रम कुमार राजगडिया, प्राचार्य श्री. अभिमन्यु कुमार, समिति के पूर्वोत्तर भारत एवं ईशान्य राज्य समन्वयक श्री. शंभू गवारे के साथ १ ली से ६ ठी कक्षा तकके विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्राचार्य श्री. अभिमन्यु कुमार एवं समिति के श्री. शंभू गवारे ने किया ।
बच्चों के अच्छे व्यक्तित्वविकास के लिए प्रार्थना करें ! – पू. प्रदीप खेमका
इस अवसर पर सनातन संस्था के पू. प्रदीप खेमका बोले, ‘‘शास्त्रों में कहा गया हैै कि बालक को भगवान विष्णु का अंश समझें । उनके लिए शुक्ल पक्ष के चंद्र समान निरंतर वृद्धि के लिए आवश्यक शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक बल मिलने हेतु एवं बढती आयु के साथ उनके मन में माता-पिता, सगे-संबंधियों के प्रति प्रेम और आदर बढे, इसके लिए भगवान से प्रार्थना करें ।’’