कोपरगांव (अहिल्यानगर, महाराष्ट्र) – सनातन धर्म नष्ट करने के विषय में द्वेषमूलक वक्तव्य करनेवालों के विरोध में महाराष्ट्र के हिन्दू समाज को सजग होने की एवं लोकतंत्र के मार्ग से इन धर्मविरोधी वक्तव्यों का प्रतिवाद करने की आवश्यकता है, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने किया । समिति की ओर से यहां आयोजित पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे । इस पत्रकार परिषद में कोपरगांव बार असोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता राजेंद्र वाघ एवं श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. अक्षय महाजन उपस्थित थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति की मांग है कि, ‘इस प्रकार षड्यंत्र रचनेवालों के विरोध में अपराध प्रविष्ट करने के साथ ही उनकी ‘एन.आइ.ए.’ द्वारा (राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र द्वारा) छानबीन की जाए ।’
पत्रकार परिषद में कोपरगांव के अधिवक्ता राजेंद्र वाघ ने आवाहन किया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए निर्देश अनुसार ‘प्रत्येक हिन्दू धर्मरक्षक को अपने-अपने निवासी क्षेत्र में इसप्रकार के द्वेषमूलक वक्तव्य करनेवालों के विरोध में परिवाद प्रविष्ट करना चाहिए ।’
‘हम हिन्दुत्वनिष्ठों को सनातन धर्म नष्ट करने की भाषा करनेवालों के विरोध में दृढता से खडे रहना होगा’, ऐसा प्रतिपादन श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के धारकरी अक्षय महाजन ने किया ।
जिले में ४ तालुकाओं में परिवाद प्रविष्ट करेंगे – प्रदीप देशमुख, हिन्दू जनजागृति समिति
सनातन धर्म नष्ट करने की भाषा करनेवालों के विरोध में वर्तमान में समविचारी संगठनों की ओर से जागृति पर ‘सनातन धर्मरक्षा अभियान’ मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत धर्मविरोधी शक्तियों के लोकतंत्र मार्ग से भी विरोध किया जाएगा । कोपरगांव सहित नगर जिले में नगर शहर, नेवासा, श्रीरामपुर आदि तालुकाओं में सनातन धर्म के विरोध में आक्षेपार्ह वक्तव्य करनेवालों के विरोध में परिवाद प्रविष्ट किया जानेवाला है ।