मिरज (जिला सांगली, महाराष्ट्र) – पुणे के ‘कबीर कला मंच’ नामक संस्था कबीर के नाम पर महाविद्यालयों के बच्चों का ‘ब्रेनवॉश’ कर, उन्हें अपने जाल में फांस रही है । आगे ये बच्चे कहां जाते हैं ? इसका कोई अता-पता ही नहीं लगता । इस संदर्भ में पुणे के २ अभिभावकों ने ‘कबीर कला मंच’ में जानेवाले अपने बेटों के लापता होने का परिवाद पुलिस में किया है । इसलिए उस विषय में अभिभावकों को जागृत रहकर अपने बच्चों की ओर ध्यान देना होगा, ऐसा मत हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने यहां व्यक्त किया ।
सनातन धर्म के विरोध में षड्यंत्र उजागर करने के लिए और संबंधितों पर कार्रवाई करने हेतु सरकार को बाध्य करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘मैं सनातन धर्मरक्षक’ नामक अभियान सर्वत्र चलाया जा रहा है । इस उपलक्ष्य में १७ अक्टूबर को काशी विश्वेश्वर मंदिर के सामने मारुति मठी में पत्रकारों से वार्तालाप आयोजित किया गया था । वे इस अवसर पर बोल रहे थे ।
श्री. रमेश शिंदे ने आगे कहा, ‘‘सनातन धर्म नष्ट करने के लिए अर्बन नक्सलवादियों द्वारा निरंतर षड्यंत्र शुरू हैं । देश को नक्सलवादियों का धोका है ही, इसके अतिरिक्त गत कुछ वर्षाें से देश को अर्बन नक्सलवादियों का बडा संकट निर्माण हुआ है । सर्वप्रथम जे.एन.यू.में ‘भारत तेरे टुकडे होंगे’की देशविरोधी घोषणा दी गईं । मूलत: जे.एन.यू. में शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थियों को देशविरोधी कार्रवाई अथवा घोषणा देने के लिए कौन कहता है ? उस मुख्य सूत्रधार का पता लगाना चाहिए । किसी के बताने पर ही ‘जे.एन.यू.’के विद्यार्थी कन्हैैयालाल और उमर खालिद ने देशविरोधी घोषणाएं दी होंगी । इसरायल एवं हमास में युद्ध आरंभ होने के पश्चात देश के कुछ संगठन ‘पैलेस्टाईन’के ओर से खडे रहने का आवाहन कर रहे हैं । भारत को ‘पैलेस्टाईन’की ओर से खडे रहने की धर्मांध ‘एस.डी.पी.आइ.’ने राष्ट्रघातकी मांग की है । इसलिए हिन्दुओं को इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर अपनी रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए ।’’