सातारा में श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की श्री दुर्गामाता दौड !
सातारा (महाराष्ट्र) – नागठाणे (सातारा) में श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के माध्यम से श्री दुर्गामाता महादौड का आयोजन किया गया था । शिवनेरी से पुरंदर एवं प्रतापगढ से दुर्गराज रायगढ, इस संपूर्ण परिसर में भगवा वातावरण निर्माण हो गया । इस अवसर पर समापन के कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवट ने प्रतिपादित किया, ‘‘श्री दुर्गामाता दौड के माध्यम से युवकों ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना की दिशा में कदम उठाया है । इस माध्यम से युवा हिन्दू भारी मात्रा में संगठित हो रहे हैं । ये युवक क्रांति किए बिना नहीं रहेंगे ।’’
श्री. घनवट आगे बोले, ‘‘उदयनिधि स्टैलिन एवं अन्य अर्बन नक्सलवादी ने जो वक्तव्य किए हैं, वे निश्चितरूप से निषेधार्ह हैं । वे सनातन धर्मियों का संयम की परीक्षा न लें । विविध स्थानों पर इतिहास पऱ व्याख्यान लेकर आधुनिकतावादी युवकों का बुद्धिभेद कर रहे हैं । वे यह सिद्ध करने का प्रयत्न कर रहे हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज कैसे ‘सर्वधर्मसमभावी’ थे ? ’’ नागठाणे एवं पंचक्रोशी के २ सहस्र से भी अधिक धारकरी इस महादौड में सम्मिलित हुए थे ।
क्षणिकाएं
१. दुर्गादौड के समय युवक हमास एवं फिलिस्तीन (पैलेस्टाईन) के ध्वज पैरों से रौंदते हुए दौड में सम्मिलित हुए ।
२. दौड के समापन कर हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा ली गई ।