गडहिंग्लज (जिला कोल्हापुर, महाराष्ट्र) – यहां ‘श्री गजानन नागरी सहकारी पतसंस्था मर्यादित’ की ओर से ‘अनंतव्रती’ पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था । इस समारोह के लिए प्रमुख व्याख्याता के रूप में ज्येष्ठ अभिनेता और वीर सावरकर के विचारों के प्रसारक श्री. शरद पोंक्षे को निमंत्रित किया गया । इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने श्री. शरद पोंक्षे की भेट लेकर उन्हें डॉ. अमित थढानी लिखित ‘दाभोलकर-पानसरे हत्या : तपासातील रहस्ये ?’ यह पुस्तक भेट दी । इस प्रसंग में समिति के सर्वश्री आदित्य शास्त्री एवं संजय मुरुकटे उपस्थित थे ।
अभिनेता शरद पोंक्षे की हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सदिच्छा भेट !
Tags : Hindu Janajagruti Samiti