अमरावती (महाराष्ट्र) – पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से अमरावती में हाल ही में प्रांतीय महिला महासम्मेलन लिया गया । उसमें पू. आचार्या डॉ. साध्वी देवप्रियाजी ने महिलाओं को जीवन में विविध भूमिकाओं में आदर्श कैसे रहना है ? इस विषय में इतिहास के उदाहरण देकर उपस्थित महिलाओं का मार्गदर्शन किया, इसके साथ ही योग एवं ध्यान करने के महत्त्व के विषय में बताया । इस कार्यक्रम में अमरावती में विविध क्षेत्रों में समाज के लिए सक्रियरूप से कार्य करनेवाली कुछ महिलाओं का सम्मान भी किया गया । उसमें हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिनी शाखा की श्रीमती अनुभूति टवलारे का भी सम्मान पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार संस्था की ओर से किया गया । इस अवसर पर अपक्ष सांसद श्रीमती नवनीत राणा भी उपस्थित थीं ।