देहली – बीस साल पहले एक शख्स अपने भतीजे के साथ बांग्लादेश से भारतीय सीमा में दाखिल होता है। घुसपैठ के बाद वह लगातार 20 सालों तक न केवल भारतीय सरजमी पर रहता है, बल्कि हेरफेर कर भारतीय आधार कार्ड और पासपोर्ट भी हासिल कर लेता है। बीते दिनों ढाका जाने की कोशिश के दौरान एयरपोर्ट पर उसका भेद खुल गया और सुरक्षा एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
देहली एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को करीब 12 बजे एक युवक इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6ई-1423 से ढ़ाका जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। इमीग्रेशन चेक के दौरान जांच अधिकारी ने इस युवक से कुछ सामान्य से सवाल पूछे। मसलन, ढाका क्यों जा रहे हो? टिकट किस मोड से बुक कराई गईं थी? इन सवालों का जवाब देते समय युवक की जवाब लड़खड़ाने लगी।
बस, यही पर इमीग्रेशन अधिकारियों को इस युवक पर शक हो गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि करीब 20 साल पहले यह युवक अपने चाचा के साथ अवैध तरीके से घुसपैठ कर बांग्लादेश से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। बीते 20 सालों से वह त्रिपुरा के अगरतला में रह रहा था। इस बीच, उसने आधार कार्ड और पासपोर्ट भी हासिल कर लिया था। इन दस्तावेजों को हासिल करने के बाद उसे लगा कि अब उसकी कोई नहीं पकड़ सकेगा।
लिहाजा, इस बार उसने वैध तरीके से बांग्लादेश जाने का फैसला किया। हालांकि, एयरपोर्ट में जैसे ही उसने सुरक्षा अधिकारियों के दो सवालों के जवाब दिए, उसका नकाब उतर गया। पूछताछ के दौरान, इस बांग्लादेशी नागरिक के कब्जे से इमीग्रेशन अधिकारियों ने बांग्लादेश का नागरिकता कार्ड भी बरामद किया है।
स्रोत: news18