Menu Close

हिन्दू धर्म से लगाव के बाद लेबनान की महिला भारत के मंदिर में बनी पुजारी

मन के प्रश्नों के उत्तर भारत में मिलने के कारण १४ वर्षों से भारत में रह रही हैं !

कोयंबटूर (तमिलनाडु) – लेबनान यह मध्य पूर्व का एक मुसलमान बाहुल्य देश है । वहां ईसाइयों की जनसंख्या ३२% है । इस देश की हनीन नाम की एक ईसाई महिला तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘ईशा योग केंद्र’ के मां लिंग भैरवी मंदिर की पुजारिन बनी है ।

कोयंबतूर में इस महिला को ‘भैरागिनी मां हनीन’ के नाम से संबोधित किया जाता है । भारत आने से पूर्व वह आराम का जीवन जी रही थी तथा एक विज्ञापन कंपनी में ‘क्रिएटिव आर्ट डायरेक्टर’ के रूप में काम करती थी । वर्ष २००९ में वह स्वयंसेवक के रूप में भारत आई और पिछले १४ वर्षों से यहीं रह रही है । अध्यात्म और सनातन से जुडने के लिए उसने ऊंची तनख्वाह की नौकरी छोडी है ।

मन के प्रश्नों के उत्तर भारत में मिले !

मां हनीन ने कहा, “मेरे पास सब कुछ था; लेकिन मुझे एक बात की तडप थी, जो मुझे नहीं पता थी । इसी कालावधि में दुर्भाग्य से मेरे सबसे नजदीकी मित्र की मृत्यु से मुझे बहुत दुख हुआ और तभी मेरे मन में प्रश्न निर्माण हुआ । मैं उत्तर ढूंढने लगी । जिसका उत्तर मुझे भारत में मिला । मैं अपने परिवार के सम्पूर्ण सहयोग के कारण यहां हूं । मुझमें हुआ बदलाव देखकर उनको आश्चर्य लगने लगा । जो लडकी (मैं) प्रत्येक बात पर गुस्सा करती थी और चिडचिड करती थी, वह अब बहुत शांत और गंभीर हुई है’, ऐसा मेरे परिवारवालों को ध्यान में आया । उन्हें मुझमें अत्यधिक बदलाव दिखा और इसी कारण वह मुझे सहायता करते हैं ।

Tags : Hinduism

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *