कतरास (झारखंड) – झारखंड एवं पश्चिम बंगाल क्षेत्र में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्म प्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी का हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान किया । इस विषय में संक्षिप्त जानकारी हमारे पाठकों के लिए यहां दे रहे हैं।
सार्वजनिक प्रवचन
खेमका भवन, रानी बजार, कतरास में हुए कार्यक्रम में सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने तनावमुक्ति के लिए अध्यात्म इस विषय पर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया । इस समय कतरास के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सनातन संस्था के संत पूज्य प्रदीप खेमकाजी तथा उनकी पत्नी पूज्य (श्रीमती) सुनीता खेमकाजी की वंदनीय उपस्थिति थी । इस कार्यक्रम का लाभ कतरास के अनेक उद्योगपतियोेंं ने भी लिया।
होटल ग्रीन होराइजन में रांची के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा श्री रांची गुजराती समाज के अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत रायपत ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम का लाभ श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सर्वश्री सूर्यकांत राठौर, पटेल समाज के अध्यक्ष गाबू पटेल, पटेल समाज से हरी पटेल, झारखंड – बिहार माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सर्वश्री राजकुमार मारू, कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू एवं गुजराती समाज, पटेल समाज, माहेश्वरी समाज तथा विश्व हिन्दू परिषद कई सदस्यों ने लिया।
झुमरा (हजारीबाग) – यहां के पंचायत भवन में प्रवचन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन सर्वश्री अजीत कुमार यादव, गौतम सिंह तथा पिंकू भुइयान ने किया । बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भवन में हुए प्रवचन का आयोजन श्री. रंजीत कुमार सिंह ने किया ।
इन सभी कार्यक्रमों का सूत्रसंचालन समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के राज्य समन्वक शंभू गवारे ने किया ।
हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा
हजारीबाग (झारखंड) – ठाकुरबाडी मंदिर, मायापुर, प्रखंड – मयूरहंड, पंचायत – पंदनी में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से सभा आयोजन किया गया । इस सभा में सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने हलाल अर्थव्यवस्था की भीषणता से उपस्थितों को अवगत करवाया ।
हिन्दू राष्ट्र-जागृति बैठक
होटल ग्रीन होराइजन, रांची में हुई बैठक में यहां के धर्मप्रेमी एवं हिंदुत्वनिष्ठ सहभागी हुए । कोलकाता के बडा बाजार ग्रंथालय में बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में हुगली, हावडा एवं कोलकाता से कई संगठन सहभागी हुए । बैठक में सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने सभी संगठनों को एकत्रित रूप से कार्य बढाने के लिए संगठित प्रयास करने के बारे में मार्गदर्शन किया ।
व्यक्तिगत संपर्क
रांची के परमहंस योगानन्द पथ पर स्थित योगदा सत्संग मठ के ब्रह्मचारी गौरवजी से सद्भावना भेंट की । ब्रह्मचारी गौरवजी ने मठ में चल रहे सेवा कार्य के बारे में सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी एवं पूज्य प्रदीप खेमकाजी को बताया । इस भेंट का आयोजन यहां के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री. धनंजय रायपत ने किया था । इसके साथ ही यहां के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा श्री रांची गुजराती समाज के अध्यक्ष सर्वश्री चंद्रकांत रायपत, झारखंड – बिहार माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजकुमार मारू, कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू, कोलकाता से श्री. विमल जयसवाल से भेंट की गई ।