Menu Close

औरंगाबाद (बिहार) के हनुमान मंदिर में फिर फेंका गया गोमांस, 4 माह में तिसरी घटना

आक्रोशित हिन्दुओं ने की नारेबाजी, मौके पर पुलिस बल तैनात

बिहार के औरंगाबाद जिले में असामाजिक तत्वों के मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंकने से वहां सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्माण हुई। जिला प्रशासन ने वहां पुलिस बल तैनात किया

गुरुवार सुबह (2 नवंबर, 2023) जिले के हसपुरा ब्लॉक की अमझर शरीफ पंचायत के तहत आने वाले बिगहा टोले सुखाड़ी बिगहा के हनुमान मंदिर में मांस फेंका गया था। इसके बाद वहां गांव वाले जुटने लगे। इसके बाद गुस्से से भरी ग्रामीणों की भीड़ ने वहां नारेबाजी शुरू कर दी।

सूचना मिलने पर आनन-फानन में प्रशासन का अमला वहां पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज पुलिसकर्मियों सहित तुरंत मौके पर पहुंच गए थे।

गौरतलब है कि हसपुरा ब्लॉक की अमझर शरीफ पंचायत के तहत आने वाले मंदिर में मांस फेंकने की 4 महीने के अंदर ये तीसरी घटना है। इससे पहले भी यहां मंदिर में मांस के टुकड़े फेंकने की वारदातें होती रही हैं।

गांव वालों ने अधिकारियों से डॉग स्कवायड की टीम बुलाने की मांग की थी। वहां पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने डॉग स्कवायड टीम बुलाने का दिलासा दिया। इसके बाद मंदिर से मांस को हटाया गया।

ग्रामीणों को संयम बरतने की सलाह देने के साथ ही अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया कि आरोपितों को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए। वहीं एसपी ने कहा कि इस तरह की घटनाएँ बार-बार होना गंभीर हैं।

इस घटना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और नजदीकी सीसीटीवी खंगाल रही है। गांव वालों ने डीएम और एसपी को बताया कि चार महीने में ये तीसरी घटना है जब मंदिर में मांस फेंका गया है।

गौरतलब है कि इस इलाके में एक जुलाई 2023 की रात हसपुरा के दो, अमझरशरीफ में एक मंदिर, एक दुकान के शटर तथा 20 जुलाई की रात बाला बिगहा के मंदिर में मांस फेंकने की तीन वारदातों में पुलिस ने अमझरशरीफ के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *