उत्तर प्रदेश के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के लिए निकले जुलूस को एक मस्जिद के आगे रोकने का प्रयास हुआ। इस हरकत के बाद गांव में साम्प्रदायिक तनाव फ़ैल गया। घटनास्थल पर उत्तेजक नारेबाजी की गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह हालात को संभाला। गाँव में अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर के 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जाँच व कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना सोमवार (13 नवंबर, 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना महराजगंज जिले के थानाक्षेत्र श्यामदेउरवाँ की है। यहाँ के गाँव महम्मदा में रहने वाले हिन्दू समाज के लोगों ने दीपावली पर लक्ष्मी गणेश पूजन किया था। इस पूजन के बाद सोमवार की शाम गाँव के श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। इस दौरान गाँव के रास्ते में एक मस्जिद पड़ती है जहाँ मौजूद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने जुलूस को रोक लिया। वो श्रद्धालुओं पर जुलूस किसी और रास्ते से ले जाने का दबाव बनाने लगे। थोड़ी देर की बहस के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
थाना श्यामदेउरवा क्षेत्रअंतर्गत ग्राम मोहम्मदा में आज गणेशलक्ष्मी विसर्जन के दौरान कुछ दूसरे समुदाय के युवाओं द्वारा नारेबाजी का प्रयास किया गया उपस्थित पुलिस बल द्वारा तत्काल शांति व्यवस्था कायम करते हुए विसर्जन को पूर्ण कराया गया प्रकरण के संबंध में #sp_mrj द्वारा दी गई बाईट👇 pic.twitter.com/UwgQi39NTS
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) November 13, 2023
बताया जा रहा है कि मस्जिद में मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं श्रद्धालुओं की तरफ से भी जवाब में नारे लगाए गए। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हालत को संभाला और दोनों पक्षों को अलग किया। किसी अनहोनी को टालने के कई थानों की फ़ोर्स को जमा कर लिया गया। पुलिस ने उपद्रव फैलाने का प्रयास कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हालत सामान्य होने तक गाँव में अतिरिक्त फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है। लक्ष्मी पूजा के आयोजकों से तहरीर ले कर कर आगे की जाँच व कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
#Maharajganj : जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदा गांव में लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गए
दोनों पक्ष की तरफ से उत्तेजक नारेबाजी के बीच माहौल खराब हो गया#Bharat24UpUk @Uppolice | @maharajganjpol | @AhteshamFIN | @awanishvidyarth pic.twitter.com/NpoCg2de0b
— Bharat 24- UP/UK (@Bharat24Up) November 14, 2023
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मस्जिद के अंदर भीड़ देखी जा सकती है। इसी के साथ मस्जिद के सामने मौजूद श्रद्धालुओं को हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरन छतों पर कई मुस्लिम महिलाओं की भीड़ भी दिखाई पड़ी। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और आरोपितों को चिन्हित कर के कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
स्रोत : Opindia