ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में आबा महाराज श्रीराम मंदिर के ‘रामधुन’ कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी का मार्गदर्शन
ग्वालियर (मध्यप्रदेश) – हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने यहां के आबा महाराज श्रीराम मंदिर में आयोजित पाक्षिक ‘रामधुन’ कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित किया । उन्होंने कहा, ‘‘इस मंदिर में पाक्षिक ‘रामधुन’ कार्यक्रम होता है; परंतु हमें अपने अंत:करण में अखंड धूनी प्रज्वलित रखनी आवश्यक है । प्रभु श्रीराम का जीवनचरित्र केवल पढने के लिए अथवा वर्ष में एक बार स्मरण करने के लिए नहीं, अपितु उनके गुण आत्मसात कर नित्य आचरण करना चाहिए । इसके साथ ही हमें श्रीराम को अपेक्षित बनने का प्रयत्न करना चाहिए । इसी को साधना कहते हैं । वर्तमान में हिन्दू देवी-देवता और सनातन धर्म का धडल्ले से अपमान किया जाता है । उसका वैधानिक मार्ग से निषेध करना, भक्ति ही है । आज रामराज्य की स्थापना करने के लिए प्रत्येक को धर्म के लिए १ घंटा देने की आवश्यकता है !’’ इस कार्यक्रम का लाभ २०० से भी अधिक श्रद्धालुओं ने लिया । इस मंदिर में गत १८ वर्षाें से पाक्षिक ‘रामधुन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस व्याख्यान के आयोजन के लिए श्री. हेमंत खेडकर ने पहल की ।
आबा महाराज श्रीराम मंदिर का महत्त्व
यहां के दाल बाजार में आबा महाराज श्रीराम मंदिर है । समर्थ रामदासस्वामी के शिष्य कल्याणस्वामी के बंधु दत्तात्रय स्वामी का वंशपरंपरा का एकमेव मंदिर है । इसका मूल मठ महाराष्ट्र के सातारा के शिरगाव में है । वर्ष १८३८ में ग्वालियर के तत्कालीन महाराज जनकोजी राव ने आबा महाराज को ग्वालियर में आने की प्रार्थना की थी । उन्होंने वर्ष १८३५ में दाल बाजार में श्रीराममंदिर का निर्माण किया । दत्ताश्रय स्वामी ने ४०० वर्षाें पूर्व लिखे दासबोध की दुर्लभ पांडुलिपी आज भी मंदिर में उपलब्ध है । दत्तात्रय स्वामी के वंश परंपरा के श्री. उपेंद्र शिरगावकर और श्री. राघवेंद्र शिरगावकर ने मंदिर की परंपरा शुरू रखी है ।