हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अजमेर (राजस्थान) में राजपूत छात्रावास में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
अजमेर (राजस्थान) – हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने अपने मार्गदर्शन में कहा, ‘‘महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज आदि महान योद्धाओं ने भी एकलिंगजी एवं भवानीमाता की पूजा की । उन्हें जीवन की दैवीय शक्तियों के विषय में पता था । अत: हम भी हिन्दू हैं, इसलिए धर्माचरण सीखना और उसे आत्मसात करना आवश्यक है ।’’ वे यहां के राजपूत छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में सभी को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर श्री. भंवरसिंह राठोड ने फ्लेक्स प्रदर्शन द्वारा उपस्थितों को धर्मशिक्षा की जानकारी दी । इस कार्यक्रम के लिए राजपूत छात्रावास के सर्वश्री सुकरसिंह शेखावत, महावीरसिंह गौड, भेरुसिंह राठोड, नरेंद्रसिंह राठोड का सहयोग मिला ।
श्री. जाखोटिया आगे बोले, ‘‘ऋषि-मुनियों ने हमें धर्माचरण की सीख दी है । उस पर शोध किया जा रहा है । वैज्ञानिक परीक्षणों में भी धर्माचरण के सकारात्मक लाभ सामने आ रहे हैं । आज की भागदौडवाले जीवन में हमें अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए और सकारात्मक रहने के लिए आध्यात्मिक साधना करनी ही चाहिए ।’’