इजरायल के समर्थनार्थ पुणे में पदयात्रा संपन्न !
पुणे – हमास द्वारा इजरायल पर किए गए आतंकवादी आक्रमण में अनेक निष्पाप मारे गए । उन्होंने छोटे बच्चों को भी अमानवीय ढंग से पीटा है । अब इजरायल आतंकवाद का प्रतिशोध ले रहा है । हमास आतंकवादी संगठन है; इसलिए इजरायल ही नहीं, अपितु जो देश अथवा संगठन आतंकवाद के विरुद्ध खडे रहेंगे, उनके समर्थन में हम दृढता से खडे हैं । वर्ष १९४८ में स्वतंत्र इजरायल की निर्मिति के लिए सर्वप्रथम वीर सावरकर ने समर्थन दिया था । इसकारण इजरायल की जब पहली संसद हुई, तब उन्होंने सावरकर का उल्लेख करते हुए उनका अभिनंदन किया था । इसलिए इजरायल के समर्थनार्थ यह पदयात्रा सारसबाग के वीर सावरकर स्मारक से आरंभ की है, ऐसा प्रतिपादन वीर सावरकर के पोते श्री. सात्यकी सावरकर ने की । ७ अक्टूबर को हमास नामक आतंकवादी संगठन ने इजरायल पर आक्रमण किया गया । इस कायरपूर्ण आक्रमण का निषेध करने के साथ ही इस आक्रमण में मृत्यु को प्राप्त नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए ११ नवंबर को पुणे में इस पदयात्रा का आयोजन किया गया था ।
‘हर घर सावरकर समिति’ एवं ‘भारत इजरायल मैत्री मंच’ की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया था । इस पदयात्रा की समापन टिळक रस्ता के ‘न्यू इंग्लिश स्कूल’ में हुआ । इस पदयात्रा में विविध मान्यवरों ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए इजरायल को अपना समर्थन दर्शाया । ‘भारत-इजरायल मैत्री मंच’के श्री. रणजीत नातू, श्री. विद्याधर नारगोलकर, ‘पतित पावन संगठन’के स्वप्नील नाईक, ‘विराट हिंदुस्थान संगम’के जगदीश शेट्टी, इजरायली नागरिक अदेलीया पेणकर, इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जनजागृति समिति एवं समविचारी संगठन के साथ ही ३०० देशप्रेमी बंधु सम्मिलित हुए थे । इस पदयात्रा में भारत के इजरायल बंधु भी सम्मिलित हुए थे ।