‘सेल्फी पॉईंट’को एक सहस्रपेक्षा अधिक नागरिकों ने दी भेट
लांजा – दीपावली अर्थात भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नरकासुर पर शौर्य प्राप्त किए जाने का आनंदोत्व ! दुष्प्रवृत्तियों का नाश क्षात्रतेज से ही किया जाता है । प्रत्येक हिन्दू को लगता है कि पुन: एक बार हम अखंड हिन्दू राष्ट्र स्थापित करेंगे । जैसे ज्यू धर्मियों ने २ सहस्र वर्ष उपरांत इजरायल पुन: स्थापन किया । उसीप्रकार विचार अखंडरूप से प्रज्वलित रहने हेतु, उन विचारों समान कृतिप्रवण होने हेतु यहां के हिन्दू सकल समाज की ओर से ‘नरकचतुर्दशी की’ रात्रि ‘ एक दीप हिन्दू राष्ट्र के लिए’ यह उपक्रम ‘सेल्फी पॉईंट’ (अपना छायाचित्र स्वयं ही खींचने का स्थान) के स्वरूप में ‘न्यू इंग्लिश स्कूल व तुकाराम पुंडलिक शेट्ये कनिष्ठ महाविद्यालय’के सामने बनाया गया था । इस ‘सेल्फी पॉईंट’ को यहां के १ सहस्र से अधिक नागरिकों ने भेट दी । इस अवसर पर छायाचित्र खींचते हुए नागरिकों ने उत्स्फूर्तता से ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्’, ‘भारतमाता की जय’ एवं अन्य नारे दिए ।
इस ‘सेल्फी पॉईंट’ को विधायक राजन साळवी, भूतपूर्व नगराध्यक्ष श्री. मनोहर बाईत, अनेक नगरसेवक और यहां के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भेट दी । अनेकों ने इस उपक्रम की प्रशंसा की । विधायक राजन साळवी ने अधिवक्ता रूपेश गांगण से विनती की कि विधानसभा एवं लोकसभा में हिन्दू राष्ट्र की मांग की जाए और उसके अनुवर्ती प्रयास (फोलोअप) की लिया जाए । इस पर विधायक राजन साळवी ने सकारात्मक प्रतिसाद दर्शाया ।
इस अवसर पर व्यापारी असोसिएशन के श्री. मिलिंद उपशेट्ये ने कहा, ‘‘यह अनूठा उपक्रम है । इस माध्यम से प्रत्येक को अपने देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने हेतु एक अच्छा व्यासपीठ निर्माण हो गया है । इससे यह भी सभीके ध्यान में आएगा कि हम सभी एक ही विचार से प्रेरित हैं । इसप्रकार यदि सभी संगठित हो जाएं, तो हिन्दू राष्ट्र का सवेरा दूर नहीं ।
‘सेल्फी पॉईंट’को गाय ने दी भेट
अनेक जन ‘सेल्फी पॉईंट’पर अपना छायाचित्र खींच रहे थे कि तभी उस भीड से अपना मार्ग बनाते हुए एक गऊमाता शांति से आकर भारत के मानचित्र के सामने खडी हो गई । तब अनेक लोगों को लगा कि गाय के माध्यम से तैतींस करोड देेवी-देवता आए हैं और शीघ्र ही हिन्दू राष्ट्र आएगा इसका आशीर्वाद दे रहे हैं ।