बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों की ज्वाइनिंग के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने फरमान जारी किया है। इस नए फरमान में कहा गया है कि इस बार छठ पर सभी स्कूल खुले रहेंगे। इस दौरान प्रिंसिपल भी छुट्टी पर नहीं होंगे। जिन्होंने पहले छुट्टी ली है, इस फरमान के बाद उनकी भी छुट्टी को रद्द कर दिया गया है।
बिहार में सरिया कानून
सनातनियों पर नीतीश का प्रहार
बिहार में छठ पर भी खुले रहेंगे स्कूल, छुट्टियाँ रद्द: इफ्तार वाली नीतीश सरकार का फरमान#छठ_महापर्व pic.twitter.com/AVdDsxvwbW
— Dilip Kumar Singh (@DilipKu24388061) November 16, 2023
ऐसा फैसला लेने के पीछे बिहार के शिक्षा विभाग ने तर्क दिया है कि अभी नवनियुक्त शिक्षकों की ट्रेनिंग होनी बाकी है इसलिए उनकी छुट्टी रद्द की जाती है और उनका योगदान करवाया जा सके इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों की भी छुट्टी रद्द होती है।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार क्लास 6 तक के चयनित शिक्षकों की छुट्टी को कैंसिल किया गया है। इनकी आवासीय ट्रेनिंग 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगी। फरमान में कहा गया है कि प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 नवंबर को ही ट्रेनिंग पर पहुँचना जरूरी होगा। 20 नवंबर से ट्रेनिंग सेंटर पर सुबह 5 बजे से योगा क्लास की शुरुआत होगाी।
हैरानी की बात है कि ईद के समय इफ्तार पार्ट देने वाली सरकार ने ऐसा निर्णय से पहले लाखों बिहारियों के बारे में सोचा तक नहीं कि छठ पूजा उनके लिए महापर्व है।
मालूम हो कि 19 नवंबर को छठपूजा का सांयकालीन अर्घ्य दिया जाना है जबकि 20 को प्रात:काल। ऐसे में नीतीश सरकार के इस आदेश को लेकर हंगामा है।
स्रोत : Opindia