Menu Close

आतंक की फंडिंग! गाजियाबाद में बैंक खाता, बिहार के मोबाइल नंबर से लिंक, पाकिस्तानी हैंडलर ने भेजे 70 लाख रुपये

  • पाकिस्तान से हिंदुस्तान की तबाही के तार का ‘बिहार कनेक्शन’
  • खातेधारी को हर महीने मिलते थे 10 हजार

बेतिया : पाकिस्तान से भारत की तबाही के लिए साजिश रचने वाले आतंकी गिरोह के तार बिहार के पश्चिम चंपारण से जुड़ रहे हैं। जांच में पता चला है कि वेस्ट चंपारण शिकारपुर से आतंकी गिरोह का सीधा करनेक्शन है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जिस कैनरा बैंक अकाउंट में 70 लाख रुपये की फंडिंग की गई है। उस बैंक अकाउंट को बिहार के पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर के रहने वाले इजहारुल हुसैन ऑपरेट कर रहा था। बैंक अकाउंट पर इजहारुल का मोबाइल नंबर भी मिला है। इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश गिरफ्तार 7 संदिग्ध आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर हुआ।

इसी इनपुट के आधार पर एटीएस गाजियाबाद की टीम ने शिकारपुर पहुंचकर इजहारुल से पूछताछ की थी जिसमें अहम सुराग मिले हैं। हालांकि जब एटीएस के साथ शिकार पुलिस ने छापेमारी की तो रुपौलिया के अपने घर पर वह नशे की हाल में मिला। इसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत उसे बेतिया जेल भेजा गया है। पूछताछ के बाद एटीएस की टीम तो लौट गई लेकिन इजहारूल को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के जिस रियाजुद्दीन के खाते में 70 लाख रुपये आए हैं, ATS ने उसको सोमवार को हिरासत लिया है। पूछताछ में पता चला है कि रियाजुद्दीन पारिवारिक विवाद के बाद पिछले एक साल से हापुड़ जिले के कस्बा पिलखुवा में रहकर मशीन खराद का काम कर रहा था। इससे पहले वो दिल्ली की खराद फैक्ट्री में काम करता था। जहां उसकी मुलाकात पश्चिम चंपारण के इजहारूल से हुई थी। उसी ने रियाजुद्दीन का बैंक खाता खुलवाया था। इसके बदले रियाजुद्दीन को हर महीने 10 हजार रुपये मिलते थे। बताया जा रहा है कि खाता का ऑपरेट खुद इजहारूल कर रहा था।

स्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *