जो जिहादी आतंकवादी हमास को लगता है यही कांग्रेस के सांसद को लगता है, इससे दोनों की मानसिकता एक ही है, ऐसा कहने में क्या गलत ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल के कासारगोड के कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने १७ नवंबर के दिन फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई फेरी के समय किए भाषण में ‘इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर कोई भी मुकदमा चलाए बिना गोली मारकर जान से मार देना चाहिए’, ऐसा विधान किया । इस समय उन्होंने नाजियों पर चलाए गए ‘नूहमबग (जर्मनी का एक शहर) मॉडल’ का समर्थन किया ।
"बिना किसी मुकदमे के नेतन्याहू को गोली मार दी जानी चाहिए"
◆ केरल से कांग्रेस पार्टी के सांसद राजमोहन उन्नीथन का बयान#Kerala | #RajmohanUnnithan | #BenjaminNetanyahu pic.twitter.com/NDKVWzwiTn
— News24 (@news24tvchannel) November 19, 2023
सांसद राजमोहन ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के उपरांत युद्ध अपराधियों को अर्थात नाजियों को न्याय की कक्षा में लाने के लिए ‘नूहमबग टेस्ट’ जैसी बात थी । उसके अनुसार आरोपियों पर मुकदमा चलाए बिना गोली मारकर जान से मारा जा रहा था । अब समय आया है कि इसी प्रकार इजराइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू पर भी ‘नूहमबग’ लागू करना चाहिए । अब वे युद्ध अपराधी के रूप में विश्व के सामने खडे हैं ।
स्रोत : हिन्दी सनातन प्रभात