Menu Close

मैकडोनाल्ड जैसी नामी कंपनियों में भी हो रहा हलाल उत्पाद का उपयोग, लखनऊ की छापेमारी में सामान जब्त

उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाण-पत्र वाले उत्पादों पर लगे प्रतिबंध का अब असर दिखने लगा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में Mcdonald’s के आउटलेट में छापेमारी की गई है। इसका कारण ये है कि मैकडोनाल्ड में हलाल प्रमाण-पत्र वाले उत्पादों का उपयोग किया जा रहा था। बुधवार (22 नवंबर, 2023) को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने वहां छापेमारी की। उस दौरान वहां से रैपर बेस बरामद किए गए, जिनका उपयोग पिज्जा बनाने में किया जा रहा था।

FSDA (फ़ूड सेफ्टी एन्ड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन) विभाग की टीम ने सारे सामान को जब्त किया। सीज किए जाने की कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त ने जानकारी दी कि अब Mcdonald’s के सारे आउटलेट पर टीमों को भेज कर जाँच कराई जा रही है कि कहां- कहां हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों का उपयोग किया जा रहा है। गोमती नगर, अलीगंज, विकास नगर, महानगर, आलमबाग, ठाकुरगंज, चौक और रायबरेली रोड पर जाँच के लिए टीमों को भेजा गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हलाल उत्पादों के क्रय-विक्रय और संग्रहण पर रोक लगाई हुई है। हजरतगंज कोतवाली में ऐसी कंपनियों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है, साथ ही कई जगहों पर छापे पड़े हैं। FSDA जल्द ही एक फोन नंबर भी जारी करेगा, जहां कॉल कर के आम लोग भी हलाल संबंधित सूचनाएँ दे सकते हैं। इन सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मैकडोनाल्ड से टॉर्टिला रैप के 68 पैकेट सीज किए गए हैं।

स्रोत : ऑप इंडिया


 

21 नवंबर

उत्तरप्रदेश में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर कार्यवाही शुरू, मॉल तथा दुकानों में छापेमारी अभियान शुरु

अधिकारी बोले- किसी हाल में नहीं बिकने देंगे

हरदोई – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट को प्रदेश में बैन कर दिया है। बाजार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट न बिक सके इसको लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। यूपी सरकार के हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बैन करने के आदेश के बाद एफएसडीए की टीम लगातार दुकान और शॉपिंग मॉल में चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में एफएसडीए की टीम ने हरदोई शहर में कई शॉपिंग मॉल और दुकानों में छापेमारी की।

खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को वी मार्ट, विशाल मेगा मार्ट, रस्तोगी कन्फेक्शनरी समेत शहर के विभिन्न शॉपिंग मॉल और दुकानों में चेकिंग की। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने कोल्ड ड्रिंक, ड्राई फ्रूट सहित तमाम प्रोडक्ट चेक किए। हालांकि, इस दौरान खाद्य विभाग की टीम को कोई भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट नहीं मिला। फिलहाल हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बाजार में न बिक सके इसको लेकर सरकार के निर्देश को अमली जामा पहनाने में खाद्य विभाग जुटा हुआ है।

खाद्य विभाग के अधिकारी सतीश कुमार का कहना है कि सरकार ने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर पूर्णतया बैन लगा दिया है। ऐसे में कोई बाजार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट न बेच सके इसको लेकर चेकिंग की जा रही है। अभी तक कोई प्रोडक्ट ऐसा नहीं मिला है जो हलाल सर्टिफाइड हो, यदि ऐसा कोई प्रोडक्ट मिलता है तो इसमें कार्यवाही की जाएगी। किसी भी तरह से हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को बिकने नहीं दिया जाएगा।

स्रोत : न्यूज १८

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *