कट्टर इस्लामविरोधी सांसद गीर्ट वाइल्डर्स नीदरलैंड अगले चुनावों में बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। एग्जिट पोल्स के अनुमान के अनुसार वाइलडर्स की पार्टी फॉर फ्रीडम (PVV) आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। एग्जिट पोल्स में दावा किया जा रहा है कि पीवीवी आम चुनाव में करीब 35 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। गीर्ट वाइल्डर्स ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं।
Since the killing of Nahel Merzouk & June 2023 riots in France, I have been saying this again and again – the far right and fascist forces will gain political ground in Europe. Greet Wilders has won in Dutch elections.
And this is just the beginning.
https://t.co/zQdaTkrdFj— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) November 23, 2023
गीर्टवाइल्डर्स ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। गीर्ट वाइल्डर्स ने भारत सरकार से भी अपील की थी वह कट्टरपंथी मुस्लिम देशों के दबाव में ना आएं। गीर्ट वाइल्डर्स कई बार इस्लाम विरोधी टिप्पणी कर चुके हैं और वह यूरोपियन यूनियन को भी बेकार बता चुके हैं। गीर्ट वाइल्डर्स ने कहा था कि यह हैरान करने वाली बात है कि अरब और इस्लामिक देश नूपुर शर्मा के बयान पर भड़के हैं। भारत सरकार से अपील करते हुए गीर्ट वाइल्डर्स ने कहा कि तुष्टीकरण से कभी कोई फायदा नहीं होता, इससे चीजें खराब होती हैं। इसलिए इस्लामिक देशों के दबाव में ना आएं और नूपुर शर्मा की अभिव्यक्ति की आजादी के पक्ष में खड़े हों।
गीर्ट वाइल्डर्स खुलकर इस्लामी देशों की आलोचना कर चुके हैं और उन्होंने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक देशों को सबसे ज्यादा असहिष्णु राष्ट्र बताया था।
स्रोत : अमर उजाला