- उत्तर प्रदेश पुलिस की गैरकानूनी भोंपुओं पर कार्यवाही !
- ७ सहस्र २८८ भोंपुओं की आवाज की गयी कम !
- २२ दिसंबर तक चलेगा अभियान !
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के उपरांत कार्यवाही
- कार्यवाही में मस्जिदों की संख्या सर्वाधिक !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य में २३ नवंबर से नियमों का उल्लंघन करने वाले धार्मिक स्थलों पर लगे भोपुओं पर कार्यवाही करने का अभियान चला रही है । अभी तक इस अभियान के अंतर्गत ३ सहस्र से अधिक भोंपू उतारे गए हैं तथा ७ सहस्र भोंपुओं की आवाज कम की गई है । साथ ही २ जिलों में अपराध भी प्रविष्ट किए गए हैं, तो कुछ स्थानों पर दंड लगाया गया है । सभी धर्म के धार्मिक स्थलों पर यह कार्यवाही की गई है; लेकिन इसमें मस्जिदों की संख्या सर्वाधिक होने की बात बताई जा रही है । यह अभियान २२ दिसंबर तक चलने वाला है । अभी तक ६१ सहस्र ३९९ धार्मिक स्थलों की जांच की गई है । भोर ५ से ७ ,इस कालावधि में यह जांच की जाती है । राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के उपरांत पुलिस ने यह अभियान चालू किया है ।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महासंचालक (कानून और सुव्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि,
१. प्रतिदिन ध्वनि प्रदूषण अल्प करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की संख्या मांगी जा रही है । अभी तक ३ सहस्र २३८ धार्मिक स्थलों पर से भोंपू हटाए गए हैं । ७ सहस्र २८८ भोंपुओं की आवाज नियमों के अनुसार नहीं थी, उसे न्यून किया गया है ।
२. प्रतापगढ और आगरा में दोनों स्थानों पर १-१ अपराध प्रविष्ट किया गया है । गौतमबुद्धनगर जिले में २१ लोगों से दंड वसूल किये गए । सर्वाधिक ६९८ भोंपू गोरखपुर से हटाए गए, तो बरेली में सर्वाधिक १ सहस्र ९७५ की आवाज कम की गई है ।
27 नवंबर
मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने में जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस, कई जगहों पर आवाज करवाया कम
मजहबी स्थलों पर बिजली चोरी भी पकडी
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इबादतगाहों, मस्जिदों और धर्मस्थलों पर लगे अवैध लाऊडस्पीकर उतारने का एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पहले राज्य के सभी जिलों में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जिन पर मानकों के अनुरूप लाउडस्पीकर नहीं लगे हैं। अब उन अवैध लाउडस्पीकरों को उतरवाया जा रहा है। सोमवार (27 नवंबर, 2023) की सुबह से शुरू किए गए इस अभियान के तहत अब तक सैकड़ों लाउडस्पीकरों को या तो जब्त कर लिया गया है या उनकी आवाज को कम करवाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अभियान की शुरुआत सोमवार की सुबह 5 बजे से हुई। इसके तहत लखनऊ में तकिया वाली मस्जिद सहित कई अन्य हिस्सों में लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया। इसके साथ ही कानपुर, हमीरपुर सहित अन्य जिलों में भी पुलिस ने या तो माइकों के वॉल्यूम को कम करवाया या तो लाउडस्पीकरों को नीचे उतरवा दिया। इस अभियान के दौरान अयोध्या और चित्रकूट जैसे जिलों में भी मस्जिदों पर मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर नहीं दिखे। चित्रकूट की एक मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाया गया। इस अभियान में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ जिले में 350 ऐसे स्थानों पर कार्रवाई हुई जहाँ अवैध लाउडस्पीकर लगाए गए थे। पुलिस ने बताया कि उन लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई जा रही है जो बार-बार समझाने के बावजूद सरकारी आदेश का पालन नहीं किए।
प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन धार्मिक स्थलों से उतारे गए 350 अवैध लाउडस्पीकर पुलिस की कार्रवाई के संबंध में एसपी का बयान। pic.twitter.com/UlYx8JNq0x
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) November 27, 2023
कौशाम्बी जिले में ऐसे 203 स्थान चिन्हित किए गए जहाँ नियमों के विरुद्ध लाउडस्पीकर बजाए जा रहे थे। पुलिस ने इन सभी स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवा लिए। इसमें से कुछ ऐसे मज़हबी स्थल भी दिखे जहाँ बिजली का कनेक्शन नहीं था। पुलिस ने विद्युत् विभाग को पत्र लिख कर वहाँ हो रही बिजली चोरी की जानकारी और कार्रवाई की अपेक्षा की है।
कौशांबी: मजहबी शोर पर भोर में हुआ बड़ा एक्शन, नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई, 503 धार्मिक स्थलों पर चला पुलिस का अभियान, 203 धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, अभियान में खुद SP, ASP पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद। @Uppolice @dgpup @ChiefSecyUP @ADGZonPrayagraj… pic.twitter.com/gKsy5d65sM
— Ds Yadav (@dsnetwork18) November 27, 2023
फर्रुखाबाद जिले में कुल 46 स्थानों पर मानकों के खिलाफ लाउडस्पीकर लगे पाए गए। इसमें से 37 स्थानों पर माइक की आवाज कम करवाई गई जबकि 9 जगहों पर लाउडस्पीकर उतार लिए गए। ललितपुर जिले में कई मस्जिदों में लगे माइक की आवाज कम करवाया गया जबकि 3 जगहों पर लाउडस्पीकरों को उतार लिया गया। कन्नौज जिले की 20 मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करवाई गई। फतेहपुर जिले में 14 मस्जिदों से माइक उतारे गए जबकि 21 जगहों पर आवाज कम करवाई गई।
इन सभी के अलावा औरैया जिले में 4 स्थानों पर माइक उतार कर 19 जगहों पर उनकी आवाज कम करवाई गई। कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षकों ने मौलानाओं, इमामों और मौलवियों के साथ बैठकें की हैं। इस दौरान उनको तय शासकीय मानकों को पालन करने के लिए कहा गया। इस कार्रवाई के दौरान कई मंदिरों और मठों से भी माइक उतारे गए हैं। इस अभियान का निर्देश उत्तर प्रदेश के स्पेशल DG प्रशांत कुमार ने दिया था। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस अभियान में मौलानाओं का भी सहयोग मिला। अभी तक का अभियान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है।
स्रोत : ऑप इंडिया