उत्तर प्रदेश के बरेली में बारादरी स्थित कालोनी में एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने अपने मकान को किराय पर देकर एक मदरसा खुलवा दिया। एक कमरे में कक्षा और दूसरे में विद्यार्थियों के लिए बेड डालकर छात्रावास की तरह तैयार किया गया। कालोनी के लोगों को जब कथित तौर पर अवैध मदरसा का पता चला तो हंगामा मच गया। देखते ही देखते इलाके में भीड़ इकट्ठा हो गई और विरोध शुरू हो गया। पुलिस ने आकर लोगों को शांत कराया साथ ही मदरसे के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Bareilly news: बरेली की राम वाटिका में 'अवैध मदरसे' पर बवाल, हिन्दू संगठनों ने काटा हंगामा#Bareilly #IllegalMadarsa
More Updates : https://t.co/iIxwMqdcD1
Must Read : 👇👇https://t.co/oAwIHeEITH
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 30, 2023
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की राम वाटिका कॉलोनी का है। कालोनी की रेसिडेंस सोसायटी अंशु अग्रवाल ने बताया उनकी कालोनी में वैसे तो हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं, लेकिन छह-सात घर मुस्लिम समुदाय के भी हैं। वहां रहने वाले सलाउद्दीन महमूद ने अपने घर में एक मदरसा व कोचिंग सेंटर खोला है, जहां पर दस से बारह बच्चे बाहर से आकर रह रहे हैं। जिस पर वहां रहने वाली महिलाओं ने आपत्ति जताई है।
मोहल्ले में मदरसा खुलने की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो वह भड़क गए और एक-एक कर दर्जनों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मदरसे का विरोध करने लगे। हंगामा इतना बढ़ गया कि आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लोगों ने कथित रूप से अवैध मदरसा और हॉस्टल को बंद कराने के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है।
शिक्षिका मेहनाज ने सफाई देते हुए बताया कि, वह अंग्रेजी की शिक्षिका हैं। अधिकांश विद्यार्थी आदर्श पब्लिक स्कूल के और शहर व आसपास कस्बों के निवासी हैं। वह एक समुदाय के जरूर हैं, पर कोई धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा रही है।
स्रोत : टीवी 9