Menu Close

बांग्लादेशियों-रोहिंग्या को भारत में रहने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट देनेवाले मोहम्मद जुबैर-साहिल और रियाजुद्दीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार (1 दिसंबर 2023) को फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में गाजियाबाद से मोहम्मद साहिल, मोहम्मद जुबैर और रियाजुद्दीन नाम के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग के सदस्य सॉफ्टवेयर और वेबसाइटों के जरिए फर्जी सर्टिफिकेट बनाते थे।

इस गैंग के सदस्य कोविड वैक्सीन से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तक फर्जी बनाते थे। इतना ही नहीं, इन्होंने देश में 436 फ्रेंचाइजी भी बाँट रखी थी, जहाँ इसी तरह का फर्जीवाड़ा होता था। एजेंसी के अनुसार, यह गैंग अब तक 7000 से अधिक फर्जी सर्टिफिकेट बना चुका है। ये भारत में अवैध रूप से आने लोगों का भारतीय जन्म प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज बनाते थे।

STF ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपित गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनमें मोहम्मद साहिल इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। इनके पास से प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, लैपटॉप, थंब स्कैनर, वेबकैम, केवाईसी फॉर्म, 15 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, अलग-अलग हॉस्पिटलों के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर, नगर पंचायतों के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर आदि बरामद किए गए हैं।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *