शिविर के माध्यम से स्वरक्षा का महत्त्व ध्यान में आया ! – शिविरार्थी युवतियां
निपाणी – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से निपाणी में महर्षि वाल्मिकी भवन में १९ नवंबर को युवतियों के लिए नि:शुल्क स्वरक्षा प्रशिक्षण शिविर लिया गया । इस शिविर में भारत का शौर्यशाली इतिहास, युवतियों और महिलाओं की वर्तमान स्थिति एवं उन्हें आनेवाली अडचनों पर किसप्रकार मात करनी चाहिए ? हिन्दू धर्म का महत्त्व और इसके साथ ही अन्य विषयों पर मार्गदर्शन किया गया । इस प्रसंग में स्वरक्षा के विविध तरीके सिखाए गए । यहां उपस्थित युवतियों ने बताया कि ‘शिविर के माध्यम से स्वरक्षा का महत्त्व ध्यान में आया ।’
क्षणिका : कुछ युवतियों ने स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्ग की मांग की और कुछ ने समिति के कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की ।