मिशनरी विद्यालय के बाहर हिन्दू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, शिक्षिका निलंबित
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक प्राइवेट विद्यालय के अंदर डेस्क पर ‘जय श्रीराम’ लिखने की वजह से छात्र को भरी क्लास में अपमानित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का नाम ईशांत चौहान है जिसके चेहरे पर व्हाइटनर लगा कर खड़ा कर दिया गया था। हिन्दू संगठनों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया। आरोप, मनीषा मसीह (मनीषा मेसी) नाम की एक महिला टीचर पर लगा है जिन्हें अब बर्खास्त कर दिया गया है। घटना सोमवार (4 दिसंबर 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला गाजियाबाद के थानाक्षेत्र मसूरी का है। पीड़ित छात्र इशांक चौहान यहां के होली ट्रिनिटी चर्च विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ता है। सोमवार को इशांक ने अपनी डेस्क पर ‘जय श्रीराम’ लिख दिया। इस बात की जानकारी जब क्लास टीचर मनीषा मसीह को हुई तो वो भड़क गईं। आरोप है कि मनीषा ने इशांक के मुंह पर व्हाइटनर पोत दिया और इसी हालत में उसे अन्य छात्रों के बीच बिठा दिया। इशांक इस हालत में लगभग 1 घंटे तक बैठा रहा।
लगभग 1 घंटे बाद छुट्टी होने पर इशांक का चेहरा थिनर से साफ़ करवाया गया। थिनर के प्रयोग से पीड़ित के चेहरे पर जलन होने लगी। इसी दिन जब इशांक अपने घर लौटा तो उसने परिजनों को सारी बात बताई। कुछ ही देर में घटना की जानकारी हिन्दू संगठनों को हो गई। वो पीड़ित छात्र के परिवार वालों के साथ विद्यालय पहुंचे और आरोपिता पर कार्यवाही की मांग करने लगे। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वो भी मौके पर पहुंच गई। हंगामा बढ़ता देख कर मनीषा मसीह ने अपनी करतूत को कबूल किया और इसे गलती बताते हुए माफी मांगी।
#Ghaziabad में होली ट्रिनिटी स्कूल में छात्र ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया, टीचर ने बच्चे के चेहरे पर व्हाइटनर लगजे दिया, छुट्टी पर छात्र ने घर पहुँच प्रिजनक को जानकारी दी, बजरंग दल ने स्कूल पहुँचकर हंगामा किया, टीचर माफीनामे के बाद टर्मिनेट कर दी गयी है। #UP #Jaishreeraam pic.twitter.com/ryYDO9xQsn
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) December 4, 2023
हालांकि, हिन्दू संगठन मनीषा मसीह पर कार्रवाई की माँग को लेकर अड़े रहे। आखिरकार होली ट्रिनिटी चर्च विद्यालय की मैनेजर आशा डेनियल और प्रधानाध्यपिका मधुलिका जोसफ ने 4 दिसंबर को ही एक सामूहिक आदेश जारी करते हुए मनीषा मसीह को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी साझा की। बर्खास्तगी की वजह टीचर के खिलाफ पीड़ित के परिजनों और शहर प्रशासन द्वारा गंभीर शिकायत मिलना बताया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है।
स्रोत : ऑप इंडिया