Menu Close

हिन्दू संस्कृति का महत्त्व समझकर आज से ही धर्माचरण आरंभ करें – श्री. सुनील घनवट

श्री. सुनील घनवट का सम्मान करते हुए श्री. वीरधवल उपाध्ये, साथ में श्री. अभय अदवाणी (दाईं ओर) तथा अन्य महिला सदस्या 

बेळगांव – ‘जितो’ (जैन इंटरनैशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) उद्योग समूह के संस्थापक अध्यक्षा कमलाजी गडिया के ७० वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘मनोज संचेती जितो सभागृह’ में ‘जितो’के महिला सदस्यों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का  आयोजन किया गया था । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ संगठक श्री. सुनील घनवट ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत देश की संस्कृति महान है । यदि प्रत्येक देश ने इसे आत्मसात कर लिया तो विश्व में शांति सदैव टिकी रहेगी । निरोगी जीवन के लिए भारतीय आयुर्वेद का महत्त्व सभी के ध्यान में आ रहा है । इसलिए हमें विदेशी परंपराओं के मोह की बलि न चढते हुए भारतीय संस्कृति का संवर्धन करना चाहिए !’’

श्री. सुनिल घनवट आगे बोले, ‘‘चंद्रग्रहण कब होगा, वह कुछ मिनटों का समय भी अचूक और वह भी एक वर्ष पूर्व ही हिन्दुओं की दिनदर्शिका में लिखा होता है । इससे यह ध्यान में आता है कि हिन्दू धर्म कितना महान है । इसके विपरीत वर्तमान की वैज्ञानिक वेधशाला यह भी ठीक से नहीं बता सकती कि वास्तव में वर्षा किस समय होगी ?’’

इस मार्गदर्शन के लिए पदाधिकारी और सदस्य, इसप्रकार लगभग ७५ लोग उपस्थित थे । मार्गदर्शन के उपरांत ‘जितो’द्वारा श्री. सुनील घनवट का विशेष सम्मान किया गया । इस अवसर पर ‘जितो बेळगांव’के अध्यक्ष श्री. वीरधवल उपाध्ये, ‘जितो’ महिला समूह के समन्वयक एवं मार्गदर्शक श्री. अभय अदवाणी उपस्थित थे । ‘जितो’के श्री. विक्रम जैन ने इस कार्यक्रम के आयोजन में पहल की थी । कार्यक्रम का स्वागत ‘जितो’ महिला गठबंधन की अध्यक्षा श्रीमती माया जैन ने की, प्रास्ताविक श्रीमती हर्षिता मेहता ने किया, श्री. सुनील घनवट का परिचय श्रीमती तृप्ति मांगले ने करवाया और मुख्य सचिव श्रीमती ममता जैन ने आभार प्रदर्शन किया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *