Menu Close

सनातन धर्म में चराचर सृष्टि के उद्धार का विचार – सद़्‍गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे

ग्वालियर (मध्यप्रदेश) यहां की ऐतिहासिक शरद व्याख्यामाला में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद़्‍गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे का व्याख्यान

व्याख्यान के प्रारंभ में दीपप्रज्वलन करते हुए सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे

ग्वालियर (मध्यप्रदेश) – सनातन धर्म की सीख और अध्यात्म एक ही है । सनातन धर्म में केवल मानव का ही नहीं, अपितु चराचर सृष्टि के प्रत्येक कण-कण के उद्धार का विचार किया गया है । सनातन धर्म के प्रत्येक सिद्धांत में विज्ञान है । आज हम पुनर्जन्‍म सिद्धांत, कर्मसिद्धांत इत्यादि संकल्पना समझ लेंगे । इसे अपनी भावी पीढियों को बताना अत्यंत आवश्यक है । इससे व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ समाजजीवन और राष्ट्रजीवन भी आनंदमय होगा, ऐसा मार्गदर्शन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद़्‍गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे ने यहां की शरद व्याख्यानमाला में किया । इस कार्यक्रम के लिए अनेक मराठी भाषिक और व्याख्यानमाला के सर्व सम्माननीय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे । वर्ष १९३२ में यहां आरंभ हुए शरद व्याख्यानमाला का यह ९२ वां वर्ष था । इस वर्ष की व्याख्यानमाला का समापन का अंतिम पुष्प सद़्‍गुरु डॉ. पिंगळे ने अर्पण किया । दीपप्रज्वलन और सरस्वती देवी को पुष्पहार अर्पण कर व्याख्यान का प्रारंभ हुआ ।

व्याख्यान में मार्गदर्शन करते हुए सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे

सद़्‍गुरु डॉ. पिंगळे बोले, ‘‘आज लोगों में गलत धारणा है कि अध्यात्म, निवृत्ति के उपरांत की जानेवाली बात है । वास्तविकता तो यह है कि अध्यात्म और धर्माचरण करना, ये बातें बचपन से ही बच्चों को सिखाई जानी चाहिए । वर्तमान में हिन्दू बहुसंख्यक होते हुए भी हिन्दू धर्म एवं संस्कृति का पतन होता जा रहा है; कारण गत ७६ वर्षों से हिन्दुओं को धर्मशिक्षा नहीं मिली है । आज बहुसंख्यक हिन्दू केवल जन्म से हिन्दू हैं । इसलिए प्रत्येक को कर्म से हिन्दू होना आवश्यक है ।’’

सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे के व्याख्यान में उपस्थित जनसमुदाय

शरद व्याख्यानमाला के उपाध्यक्षा सुश्री कुंदा जोगळेकर ने आभार व्यक्त किया और सूत्रसंचालन श्री. मेघदूत परचुरे ने किया । शरद व्याख्यानमाला की ओर से छोटे बच्चों के लिए श्लोक पठन स्पर्धा आयोजित की जाती है । इस स्पर्धा में विजेताओं का गौरव सद़्‍गुरु डॉ. पिंगळेजी के शुभहस्तों किया गया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *