Menu Close

राजस्थान : मिशनरी विद्यालय में ‘भारत माता की जय’ बोलने पर 8 छात्रों को सजा, 7 दिन के लिए किया निलंबित

राजस्थान के बारां जिले के अंता में स्थित इमैनुएल विद्यालय ने ८ छात्रों को केवल इसलिए निलंबित कर दिया, क्योंकि उन्होंने ‘भारत माता की जय’ कहा था। स्थानीय भाजपा नेताओं ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि छात्रों को ‘भारत माता की जय’ कहने से रोका गया और एक सप्ताह के लिए ८ छात्रों को निलंबित किया गया। इसके विरोध में परिजनों ने विद्यालय पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया।

अंता के नव-निर्वाचित भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा ने भी विद्यालय प्रबंधन को फोन कर के कहा है कि वो छात्रों का निलंबन वापस ले। MLA ने पूछा कि आखिर ‘भारत माता की जय’ कहने से छात्रों को क्यों रोका गया? असल में बुधवार (६ दिसंबर, २०२३) को ‘श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना’ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की निंदा करते हुए एक जुलूस निकाला गया था। साथ ही विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था, जो विद्यालय के पास पहुँचा तो छात्रों ने भी समर्थन में नारेबाजी की।

इन छात्रों में शरद सोनी, कार्तिक मीणा, सौरभ मालव, तक्षित मालव, प्रेम गुर्जर, यथार्थ कुमावत, जतिन और हर्षित नागर शामिल थे। ये सभी कक्षा ९ में पढ़ते हैं। इन्होंने बाहर आकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इसके बाद विद्यालय प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन की बात करते हुए इन्हें नोटिस जारी कर दिया। अभिभावकों को भेजे गए पत्र में कहा गया कि कई बार समझाने के बावजूद छात्र नहीं माने, छात्रों का उचित मार्गदर्शन करें ताकि वो विद्यालय में कोई अनुचित कार्य न करें।

परिजन जब बात करने पहुंचे तो विद्यालय प्रशासन ने उनकी एक न सुनी। भाजपा कार्यकर्ताओं की माँग है कि ‘इमैनुएल मिशन विद्यालय’ को मिली मान्यता रद्द की जाए। बाराँ के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को भी पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में पीड़ित छात्रों ने कहा है कि इस फैसले से वो अवसाद में हैं, ऐसे में उन्हें राहत प्रदान की जाए। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में संपत नेहरा और रोहित गोदारा जैसे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के नाम सामने आए हैं।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *