Menu Close

अगला श्रद्धा वालकर प्रकरण होने के पूर्व ‘लव जिहाद विरोधी कानून’ बनाएं ! – समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की शासन से मांग

‘लव जिहाद विरोधी कानून’ के विषय में शासन अत्यंत गंभीर; शीघ्र ही निर्णय! – मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे का आश्वासन

‘लव जिहाद विरोधी कानून’ बनाने के विषय में शासन अत्यंत गंभीर है । कानून के संदर्भ में राज्य शासन ने अनेक कदम उठाए हैं । शीघ्र ही इस संदर्भ में आपको निर्णय पता चलेगा, ऐसा स्पष्ट आश्वासन महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री मा. एकनाथजी शिंदे ने दिया । वे ‘लव जिहाद’ के विरोध में पूरे महाराष्ट्र में निकाले गए विविध मोर्चाें के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे । इस समय मुख्यमंत्री सहित राज्य के ग्रामविकासमंत्री श्री. गिरीश महाजन, सहायता एवं पुनर्वास मंत्री श्री. संजय राठोड, शिवसेना के मुख्य प्रतोद विधायक श्री. भरतशेठ गोगावले तथा विधायक श्री. प्रताप सरनाईक भी उपस्थित थे ।

हिन्दू संगठनों की ओर से शिष्टमंडल में ‘हिन्दू जनजागृति समिति’, ‘श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान’, ‘सकल हिन्दू समाज’, ‘विश्व हिन्दू परिषद’, ‘बजरंग दल’, ‘हिन्दू विधिज्ञ परिषद’, ‘सनातन संस्था’, ‘संकल्प हिन्दू राष्ट्र अभियान’, ‘अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ’, ‘राष्ट्रीय युवा गठबंधन’, ‘सर्वभाषीक बाह्मण महासंघ’, ‘चित्पावन ब्राह्मण महासंघ’ आदि विविध संगठनों के पूरे राज्य के मान्यवर सम्मिलित हुए थे । इसमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता वैशाली परांजपे, स्नेहल जोशी, सर्वश्री सुनील घनवट, शंकर देशमुख, पराग फडणीस, कमलेश कटारिया, नितीन वाटकर, धनंजय गायकवाड, कैलास देशमुख, सागर देशमुख, आशिष सुंठवाल, गौरव बैताडे, रवी ग्यानचंदानी, उमाकांतजी रानडे, राहुल पांडे, श्रीकांत पिसोळकर, अभिजीत पोलके तथा करण थोटे का समावेश था ।

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने कहा, महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ के विरोध में प्रत्येक जिले, तहसील तथा शहर में लाखों की संख्या में ५० से अधिक मोर्चे निकाले गए थे । इस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में भी ‘लव जिहाद’ के विरोध में कठोर कानून बनाया जाएगा, ऐसा आश्वासन दिया था; परंतु अब एक वर्ष बीतने के उपरांत भी लव जिहाद विरोधी कानून नहीं बना है । इसके विपरीत देश के उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों ने ‘लव जिहाद’ के विरोध में कानून बना दिया है । महाराष्ट्र में भी शीघ्र कानून बने, ऐसी इस शिष्टमंडल की मांग है ।

इस समय शासन की भूमिका स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा, सरकार की क्या विचारधारा है, यह आपको पता है । इसलिए लव जिहाद के संदर्भ में राज्य सरकार ने एक-एक कर निर्णय लेना प्रारंभ कर दिया है । शासन की भूमिका क्या है, यह हमने प्रतापगढ पर कृति कर दिखा दिया है । इसलिए शासन आपकी भूमिका से पूर्णतः सहमत है । कानून के विषय में शासन ने क्या किया है, इसके लिए मुंबई में निर्धारित लोगों की एक बैठक आयोजित कर उसमें आपको जानकारी दी जाएगी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *