Menu Close

धार्मिक स्थान मदिरा-मांस विक्रय मुक्त करने हेतु सभागृह में विषय प्रस्तुत करेंगे !

विविध विधायकों का आश्वासन

विधायक बालाजी किणीकर (दांयी ओर) को निवेदन देते हुए श्री. सुनील घनवट

नागपुर – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘धार्मिक स्थान मदिरा-मांस विक्रय मुक्त करें,’ विविध विधायकों को इस मांग का निवेदन दिया गया । हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने शिवसेना के विधायक चिमणराव पाटील, बालाजी किणीकर, पुणे (भोसरी) के भाजपा विधायक महेश लांडगे, चाळीसगांव (जिला जळगांव) के भाजपा विधायक मंगेश चौहान से सदिच्छा भेंट करके यह निवेदन दिया । इस समय सभी विधायकों ने सभागृह में यह विषय प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया ।

 

आमदार चिमणराव पाटील को निवेदन देते हुए श्री. सुनील घनवट

 

विधायक महेश लांडगे को निवेदन देते हुए श्री. सुनील घनवट

निवेदन में कहा गया है कि राज्य के अनेक तीर्थक्षेत्रों के स्थान पर ‘पर्यटनवृद्धि’ के नाम पर ‘बियरबार’, ‘डांसबार’, ‘मटन शॉप’ बडी मात्रा में खोले जाते हैं । तीर्थक्षेत्रों के स्थानों पर भक्तों को सुख-सुविधाएं अवश्य उपलब्ध करें; परंतु पवित्र स्थानों की पवित्रता भी बनाए रखना आवश्यक है । इस कारण धार्मिक स्थान मदिरा-मांस विक्रय मुक्त होने चाहिए ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *