९६ लाख यहूदियों का अपना एक राष्ट्र्र है; तो १०० करोड हिन्दुओं का हिन्दू राष्ट्र क्यों नहीं ? – श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति
मुजफ्फरपुर (बिहार) – सरकारी व्यवस्था के लिए सेक्युलर शब्द संविधान में डाला गया था; परंतु प्रचार ऐसे किया गया कि भारत के प्रत्येक नागरिक को सेक्युलर रहना है । कोई अल्पसंख्यक सेक्युलर नहीं रहा, केवल हिन्दू सेक्युलर बने और जो सरकार सेक्युलर होनी चाहिए थी वो तुष्टिकरण करके हिन्दुओं का दमन ही कर रही है । इसीलिए हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता है और ये सभी हिन्दू समाज के संगठन से ही संभव होगा, ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में अंतरराष्ट्रीय सनातन हिन्दू वाहिनी की ओर से आयोजित धर्मजागृति सभा में कहा । इस कार्यक्रम में स्वामी भावात्मानंदजी महाराज, अंतरराष्ट्रीय सनातन हिन्दू वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर, राष्ट्रीय पिछडा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री. भगवान लाल सहनी, पूर्व मध्य रेल के उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक, लेखक श्री. प्रियदर्शी सुजीत, विश्व हिन्दू परिषद के श्री. कृष्ण मुरारी भारतिया, सनातन संस्था की श्रीमती सानिका सिंह एवं आदि मान्यवर उपस्थित थे ।