शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा पुस्तकों का लोकार्पण !
कर्णावती (गुजरात) – गुजरात के विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से श्रीमद्भगवद गीता पढाई जाएगी । शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया ने २२ दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर यह घोषणा की थी । उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षा ६ से ८ वीं तक के विद्यार्थियों को गीता पढाई जाएगी । इसके लिए श्री पानशेरिया के कर कमलों द्वारा पुस्तकें लोकार्पित की गईं।
पानशेरिया ने आगे कहा कि,
१. सनातन हिन्दू धर्म का सबसे महान ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवत गीता’ हमारे संपूर्ण जीवन का सार है । इसमें उत्तम समाज के निर्माण के लिए आध्यात्मिकता, प्रबंधन, नेतृत्व, रचनात्मकता एवं जीवनमूल्य आदि जैसे अनेक अद्वितीय सूत्र हैं ।
२. मुझे आनंद है कि छात्र गीता का पठन, मनन एवं चिंतन करेंगे तथा जीवन की विषमता से पराजित न होकर उच्च लक्ष्य प्राप्त करेंगे । जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण आमूलाग्र परिवर्तित । अल्प आयु में प्राप्त शिक्षाआजीवन स्मरण में रहती है ।
स्त्रोत : सनातन प्रभात हिंदी