नगर में एक दिवसीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन
हिन्दुओं के विरोध में गलत नैरेटिव (कथानक) तैयार किए जा रहे हैं । ऐसे हिन्दूविरोधी कथानकों के खंडन के लिए हिन्दुओं को हिन्दू धर्म का अध्ययन करने की आवश्यकता है, ऐसा प्रतिपादन दैनिक ‘दिव्य मराठी’के भूतपूर्व संपादक श्री. अनिरुद्ध देवचक्के ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पेमराज सारडा महाविद्यालय के सभागृह में संपन्न हुए एक दिवसीय जिला हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में वे बोल रहे थे ।
इस अवसर पर सनातन संस्था के धर्मप्रचारक सद्गुरु नंदकुमार जाधव, मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पू. सुरेश कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट सहित अहिल्यानगर जिले के विविध संगठनों के प्रतिनिधि, मंदिर विश्वस्त, अधिवक्ता, धर्मप्रेमी, गोरक्षक एवं कीर्तनकार उपस्थित थे । इस अधिवेशन को विविध मान्यवरों ने संबोधित किया ।
वक्फ बोर्ड के विरोध में संवैधानिक लढाई आवश्यक ! – सुनील घनवट, हिन्दू जनजागृति समिति
गुहा के कानिफनाथ मंदिर द्वारा दिए गए वक्फ बोर्ड के विरोध में लडाई हो अथवा अहिल्यानगर शहर में विविध अतिक्रमण के विरोध में हुए यशस्वी वैध मार्ग से किए प्रयत्न, इसप्रकार सफलतापूर्वक सर्वत्र किया जाना चाहिए । इस अवसर पर श्री. सुनील घनवट ने हलाल जिहाद, शहरी नक्सलवाद, ‘ब्रेकिंग इंडिया’ (भारत का विभाजन) इन विषयों पर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया ।
‘भगवान के सेवक’ इस भाव से की गई सेवा भगवान के चरणों में अर्पण होती है ! – मिलिंद चवंडके, पत्रकार एवं नाथ संप्रदाय के ग्रंथों के गाढे अभ्यासक
श्रद्धा एवं भक्ति से ‘भगवान का एक सेवक’ इस भाव से मंदिर विश्वस्त के रूप में सेवा करने पर, वह भगवान के चरणों में अर्पण होती है । यह कार्य करते समय मंदिर के धन का उपयोग योग्य मार्ग से होता है और ऐसे धार्मिक कार्य करते समय भगवान भी हमारी सहायता करते हैं ।