ज्येष्ठ कृष्ण १४, कलियुग वर्ष ५११५
मिशिगन (अमरीका ) : अमरीकाके मिशिगन राज्यके नोवी शहरमें १० एकड भूमिपर निर्माणकार्य किए गए श्री व्यंकटेश्वर मंदिर तथा सांस्कृतिक केंद्रका हाल ही में विधिवत अनावरण समारोह संपन्न हुआ । छह दिनतक चलनेवाले इस अनावरण समारोहमें भारत तथा अमरीकाके २४ पुरोहितोंद्वारा धार्मिक विधि संपन्न की गई । स्वामी त्रिदंडी श्रीमाननारायण रामानुजन चिन्ना जियारके मार्गदर्शन तले प्राणप्रतिष्ठा विधि संपन्न हुई । इस कार्यक्रममें सहस्रों हिंदू श्रद्धालु सम्मिलित हुए थे ।
मिशिगनमें श्री व्यंकटेश्वर मंदिर संकुल निर्माणकार्य करनेके लिए अमरीकाके विख्यात हिंदू नेता श्री. राजन जेदद्वारा मंदिरके नेताओ का अभिनंदन किया गया था । हिंदू अध्यात्मशास्त्र, हिंदू संस्कृति तथा परंपराको आगेकी पीढीतक पहुंचानेका महान कार्य इन हिंदू नेताओंद्वारा किया गया है । श्री. जेदद्वारा नेवाडा (अमरीका) से प्रकाशित एक निवेदनमें बताया गया कि हमें भौतिक सुखकी अपेक्षा आत्मसुख प्राप्त करनेका प्रयास करना चाहिए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात