धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप
गोवा में हो रहा म्यूजिक समारोह सनबर्न एक बार फिर से विवादो में है। 28 से 31 दिसंबर तक गोवा में आयोजित इस समारोह पर आरोप है कि इसमें भगवान शिव के चित्र का गलत उपयोग किया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर उत्सव के बारे में पोस्ट करते हुए दावा किया कि, प्रसिद्ध म्यूजिक एंड डांस समारोह में भगवान शिव की तस्वीरों का अपमानजनक तरीके से उपयोग किया गया था।
आम आदमी पार्टी (आप) गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर उत्सव के बारे में पोस्ट करते हुए दावा किया कि प्रसिद्ध म्यूजिक एंड डांस समारोह में भगवान शिव की तस्वीरों का अपमानजनक तरीके से उपयोग किया गया था।
उन्होंने लिखा, “ईडीएम समारोह में लोग शराब पी रहे हैं और तेज संगीत पर नाच रहे हैं और मेरे भगवान शिव की तस्वीरें अपमानजनक तरीके से स्क्रीन पर दिखाई जा रही हैं, इससे मेरे सनातन धर्म को ठेस पहुंचती है।”
People drinking alcohol and dancing to loud music and my lord Shiva’s pics used in derogatory manner flashing on screen at EDM Festival hurts my Sanatan Dharma @DrPramodPSawant and you should immediately register FIR against @SunburnFestival for using my god for festival which… pic.twitter.com/KLOieJVtVy
— Amit Palekar (@AmitPalekar10) December 29, 2023
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.प्रमोद सावंत को टैग करते हुए लिखा कि, आपको तुरंत इसके खिलाफ FIR दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने सनबर्न समारोह को शराब को बढ़ावा देने वाला त्योहार बताया। उन्होंने कहा भगवान का गलत तरीके से उपयोग करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही डीएसपी को टैग करते हुए इस मामले को संज्ञान में लेने को कहा।
अपने पोस्ट में आप नेता ने दावा किया कि समारोह में लोग शराब पी रहे थे और इस दौरान स्क्रीन पर भगवान शिव की तस्वीर लगी हुई थी। साथ ही लोग तेज संगीत पर डांस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोजकों के इस कदम से उनके ‘सनातन धर्म’ को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा, “ईडीएम उत्सव के लिए हमारे भगवान का उपयोग करना अनुचित है जहां शराब परोसी जाती है।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने पुलिस महानिदेशक को फोन किया था और मांग की थी कि सनबर्न उत्सव के आयोजकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए।”
उन्होंने कहा, “ईडीएम उत्सव के लिए हमारे भगवान का उपयोग करना अनुचित है जहां शराब परोसी जाती है।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने पुलिस महानिदेशक को फोन किया था और मांग की थी कि सनबर्न उत्सव के आयोजकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए।”
इसके अलावा कांग्रेस ने भी सनबर्न ईडीएम समारोह के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता विजय भिके ने शुक्रवार रात सनबर्न के आयोजकों के खिलाफ मापुसा में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।
Sunburn hurt sentiment's of Hindu's during the event! Congress files police complaint!@sunburnfestival @INCGoa #Goa #GoaNews pic.twitter.com/IFaX92BfSm
— In Goa 24×7 (@InGoa24x7) December 30, 2023
उन्होंने मापुसा पुलिस स्टेशन में आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि, उन्होंने जानबूझकर हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने ऐसा दिखाया कि भगवान शिव शराब पीने, निषिद्ध पदार्थों के उपयोग और कार्यक्रम के दौरान होने वाली किसी भी अन्य अवैध गतिविधि को स्वीकार करते हैं।
स्रोत : वन इंडिया