Menu Close

‘चरित्रहीन की पूजा नहीं होती’, आरजेडी विधायक की मां सरस्वती पर अश्लील टिप्पणी

खुद को बताते हैं महिषासुर का वंशज

बिहार में सियासी भूचाल उठा हुआ है। ऐसे में इसे और भड़काने का काम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा ने किया है। उन्होंने हिंदू धर्म और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चारा घोटाले के दोषी लालू यादव की पार्टी के विधायक फतेह ने माँ सरस्वती और ब्रह्मा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

कुशवाहा समाज से ताल्लुक रखने वाले और बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से सत्ताधारी RJD के विधायक फतेह ने कहा, “आप ही के ग्रंथ में लिखा हुआ कि सुरसती (सरस्वती) जो है, ब्रह्मा की बेटी है और ब्रह्मा जी का अपनी ही पुत्री पर नियत खराब हुआ और उन्होंने (ब्रह्मा) उनके साथ शादी कर लिया। आप खुद समझिए… पूजा किसका होता है, चरित्रवान का या चरित्रहीन का?”

आरजेडी विधायक ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “ये चरित्रवान-चरित्रहीन वाली बात मैं नहीं बोल रहा हूँ, ये संत कबीरदास ने कहा है। मैं उनका कहा हुआ बात कह रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा कि, विद्यालयों में सरस्वती जी की प्रतिमा नहीं लगाई जानी चाहिए।” बता दें कि मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है और सनातन धर्म में उन्हें हर घर में पूजा जाता है।

फतेह ने कहा कि, विद्यालयों में सरस्वती जी की प्रतिमा के बजाय सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगानी चाहिए। दरअसल, 7 जनवरी को सावित्रीबाई फुले की जयंती है। इसके आयोजन के लिए RJD विधायक फतेह लोगों को निमंत्रण देने पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *