Menu Close

गुजरात : चौथी के धर्मांध छात्र ने हिंदू सह छात्र को मारा ब्लेड, शिकायत से गु्स्साए धर्मांध अभिभावकों ने कक्षा में घुस बच्चों को पीटा

२ आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के वडोदरा के विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वहां चौथी कक्षा में पढने वाले दो छात्रों के बीच झगड़ा हुआ और इसका हल्ला तब मचा जब एक मुस्लिम छात्र ने हिंदू छात्र पर ब्लेड से वार कर दिया। इतना ही नहीं इस मामले में जब पीड़ित छात्र ने अपने दोस्तों के साथ प्रिंसिपल से शिकायत की तो ब्लेड मारने वाले छात्र के माता-पिता विद्यालय आ गए और कक्षा में घुसकर शिकायत करने वाले छात्र की भी पिटाई कर दी।

यह घटना वडोदरा के नागरवाड़ा इलाके में स्थित जीवन साधना विद्यालय की है। इस विद्यालय में पढने वाले चौथी कक्षा के एक मुस्लिम छात्र ने सामान्य विवाद में एक हिंदू छात्र को ब्लेड से घायल कर दिया था। घटना के बाद जब अन्य छात्रों ने विद्यालय प्रिंसिपल से शिकायत की तो ब्लेड मारने वाले छात्र के अभिभावकों को बुलाया गया। हालांकि, अभिभावकों ने आकर अपने बच्चे को समझाने की बजाय, पीड़ित छात्र का पक्ष लेने वाले उसके दोस्तों को सबसे सामने बुरी तरह से पीटा।

इस पूरी घटना को लेकर ऑपइंडिया ने पिटाई का शिकार हुए एक छात्र के परिजनों से संपर्क किया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “जब छात्र ने ब्लेड का उपयोग किया, तो मेरे बेटे और उसके तीन अन्य दोस्तों ने प्रिंसिपल से शिकायत की, विद्यालय ने उसके अभिभावक को बुलाया। तभी मुस्लिम छात्र के परिवार के दो सदस्य विद्यालय पहुंचे और प्रिंसिपल से मिलने के बजाय सीधे कक्षा में घुस गए।”

‘किसने तेरा नाम दिया’ कहकर टूट पड़े हमारे बच्चों पर

पीड़ित छात्र के माता-पिता ने ऑपइंडिया को बताया, “कक्षा में जाकर उन अभिभावकों ने ब्लेड मारने वाले बच्चे से पूछा, ‘बोल तेरा नाम किसने प्रिंसिपल को बताया।’ उसने मेरे बेटे के एक दोस्त को थप्पड़ मारा और दूसरे का गला घोंटने लगा और मेरे बेटे को कक्षा के दौरान प्रिंसिपल के कार्यालय में खींच ले गया।”

बता दें कि इसी घटना के सामने आने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में गुस्सा फूट पड़ा। ऑपइंडिया ने इस मामले पर जानकारी लेने के लिए वडोदरा शहर बजरंग दल के सह-संयोजक प्रतापराव मोहिते से भी बात की।

उन्होंने कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही हम विद्यालय पहुंचे। जब हम विद्यालय पहुंचे और प्रबंधकों से बात करने की कोशिश की तो गेट बंद कर हमें रोक दिया गया। इस बीच विद्यालय में पढने वाले छात्रों के अभिभावक भी एकत्र हो गए। हमने सभी विद्यालयों में प्रवेश किया, संगठन और मीडिया सहित लोगों को इकट्ठा किया और विद्यालय ट्रस्टी से घटना पर जवाब मांगा।”

मोहिते के अनुसार, मीडिया से रूबरू होते हुए जब विद्यालय प्रबंधकों से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें बाहर निकालने की धमकी दी। प्रतापराव ने ऑपइंडिया को बताया, “प्रशासक कह रहे थे कि हमें विद्यालय आने की अनुमति नहीं है, आखिर इनके ये कानून तब कहाँ चले जाते हैं जब पीड़ित बच्चों को पीटने लोग विद्यालय आते हैं और छात्रों की पिटाई करते हैं?”

उन्होंने कहा कि विद्यालय में एक छात्र को ब्लेड मारने जैसी गंभीर घटना को संचालक दबाना चाहते थे। इस हंगामा को बढ़ता देख आखिरकार विद्यालय को आरोपित अभिभावक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा। शिकायत के बाद पुलिस ने विद्यालय में घुसकर मारपीट करने वाले मुस्लिम छात्र के २ अभिभावकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। फिलहाल वडोदरा पुलिस सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित छात्र से पूछताछ के अनुसार मामले की जाँच कर रही है।

स्त्राेत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *