सातारा में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र सम्मेलन’ !
सातारा – यहां के श्री नटराज मंदिर के सभागृह में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र सम्मेलन’ आयोजित किया गया था । इस अवसर पर पंचपाळी हौद दुर्गामाता मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री. प्रशांत तुपे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के अनेक मंदिरों का सरकारीकरण हुआ है । इसलिए मंदिरों की पवित्रता, वस्त्रसंहिता, चंदा आदि के विषय में बडा प्रश्न निर्माण हो गया है । मंदिरों की पवित्रता संजोना, यह प्रत्येक हिन्दू का कर्तव्य है । मंदिर, ये हिन्दुओं के लिए ऊर्जा और चैतन्य के केंद्र हैं । यहां के गलत व्यवहार रोकने के लिए महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से अत्यंत लगन से प्रयत्न शुरू हैं । इसमें हम भी सक्रियरूप से सम्मिलित हए हैं । सातारा जिले में ३ सहस्र ७१६ महसूली गांव हैं और प्रत्येक गांव में कम से कम एक बडा मंदिर है । भविष्य में इन मंदिरों से समन्वय साधकर, उन्हें भी आदर्श वस्त्रसंहिता लागू करने की विनती कर मंदिरों की पवित्रता संजोने के लिए हम प्रयत्न करनेवाले हैं ।’’ इसके साथ ही इस अवसर पर हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता, वक्फ बोर्ड, लैंड (भूमि) जिहाद, भारत के टुकडे करने का षड्यंत्र, असत्य कथानक, आपातकाल की भीषणता, भारतीय मंदिरों का महत्त्व, मंदिरों की पवित्रता संजोना, मंदिरों के लिए आदर्श वस्त्रसंहिता आदि विषयों पर मान्यवरों ने विस्तृत मार्गदर्शन किया । जिले के अनेक धर्माभिमानी हिन्दुओं ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया ।
सम्मेलन के प्रारंभ में ‘महंत आबानंदगिरी महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट’के संस्थापक अध्यक्ष पू. राजेंद्र पांचाळ, पू. (श्रीमती) कविता पांचाळ, दैनिक ‘सांजवात’के वृत्त संपादक श्री. माधव जाधव, हिन्दू जनजागृति समिति के सोलापुर जिला समन्वयक श्री. राजन बुणगे के हस्तों दीपप्रज्वलन किया गया । श्री. बाळकृष्ण निकम ने शंखनाद किया । हिन्दू जनजागृति समिति के प्रेरणास्थान सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी का ‘हिन्दू राष्ट्र सम्मेलन’के लिए संदेश पढकर सुनाया गया । तदुपरांत मान्यवरों का मार्गदर्शन हुआ ।